बिहारशरीफ/नूरसराय : जिला शिक्षा पदाधिकारी योगेशचंद्र सिंह द्वारा बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के ममुरावाद पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय ककैला का औचक निरीक्षण किया गया. इस संबंध में डीइओ श्री सिंह ने बताया कि 1:30 बजे दिन तक विद्यालय के बच्चों की उपस्थिति दर्ज नहीं की गयी थी. विद्यालय के शिक्षकों ने बताया कि प्रधानाध्यापिका रूबी कुमारी द्वारा हर रोज 1:30 बजे के बाद स्वयं ही सभी वर्गों के बच्चों की उपस्थिति बनायी जाती है.
उन्होंने आशंका जाहिर किया कि एमडीएम में अधिक बच्चों की फर्जी उपस्थिति दिखाने के लिए प्रधानाध्यापिका द्वारा देन से उपस्थिति बनायी जाती रही है. विद्यालय में मुख्यमंत्री छात्रवृति तथा पोशक योजना की राशि वितरण में भी विगत तीन वर्षों से फर्जीवाड़ा की शिकायत मिली है. प्रधानाध्यापिका से इस संबंध में स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. डीइओ श्री सिंह ने बताया कि संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर प्रधानध्यापिका पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. ग्रामीणों द्वारा प्रधानाध्यापिका द्वारा की जा रही गड़बड़ी की शिकायत के आलोक में विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया था.