19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मरीज के इलाज में देरी पर किया हंगामा

आक्रोश. परिजनों ने निजी क्लिनिक में की तोड़फोड़ पुलिस ने पहुंच क्लिनिक का ताला खोला चिकित्सक ने दर्ज करायी प्राथमिकी बिहारशरीफ : नगर थाना क्षेत्र के अंबेर मोहल्ले में स्थित एक निजी क्लिनिक में इलाज कराने के लिए आये मरीज के परिजनों ने चिकित्सक के नहीं रहने पर हंगामा किया व कुर्सी व बैनर फाड़ […]

आक्रोश. परिजनों ने निजी क्लिनिक में की तोड़फोड़

पुलिस ने पहुंच क्लिनिक का ताला खोला
चिकित्सक ने दर्ज करायी प्राथमिकी
बिहारशरीफ : नगर थाना क्षेत्र के अंबेर मोहल्ले में स्थित एक निजी क्लिनिक में इलाज कराने के लिए आये मरीज के परिजनों ने चिकित्सक के नहीं रहने पर हंगामा किया व कुर्सी व बैनर फाड़ डालें. यहीं नहीं और मरीज को लेकर चले गये. इस संबंध में डाॅ कृष्णा प्रसाद ने मरीज के परिजनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया जाता है कि अंबेर मोहल्ले के ही मुकेश कुमार सिंह व अन्य एक बेहोश महिला को इलाज के लिए डा. कृष्णा प्रसद के क्लिनिक में मरीज को लेकर पहुंचा था. क्लिनिक के चिकित्सक को देखने का समय साढ़े नौ बजे से था. मरीज को लेकर आये युवक ने कंपाउंडर से जल्दी चिकित्सक को बुलाने को कहा.
इस पर कंपाउंडर ने मरीज को क्या हुआ है, इसकी जानकारी प्राप्त करनी पर ही तथा पहले फीस जमा कर नंबर लगाने का आग्रह किया. इस पर मरीज के परिजनों ने पहले डॉक्टर को बुलाने का आदेश दिया. कंपाउंडर द्वारा नंबर लगाने के आग्रह पर मरीज के परिजन आक्रोशित हो गये और कंपाउंडर के साथ मारपीट करते हुए कुर्सी तोड़ दी व बैनर फाड़ डाले. इसी दौरान हंगामा सुनकर चिकित्सक वहां आये और जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की. मरीज के साथ आये परिजन ने जल्दी से मरीज को देखने का आग्रह किया. इस पर चिकित्सक ने कहा कि पहले क्या हुआ है, इसकी जानकारी दीजिए. आपको ज्यादा जल्दी है
तो सदर अस्पताल ले जाइये. इस पर मरीज के साथ आये मुकेश सिंह अपने घर चले गये. एक बार फिर से मरीज के परिजन व चिकित्सक में नोकझोंक हुई. इसके बाद मरीज के परिजन मरीज को क्लिनिक से बाहर निकालकर क्लिनिक से बाहर में ताला जड़ दिया और चले गये. डाॅ कृष्णा प्रसाद ने इसकी सूचना नगर थाने की पुलिस को दी. नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर क्लिनिक में लगा ताला तोड़कर खोला. इस संबंध में डाॅ कृष्णा प्रसाद ने नगर थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है.
दिये गये आवेदन में मुकेश कुमार सिंह व अन्य को अारोपित बनाया गया गया है. थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. इधर आइएमए के कई डॉक्टर घटना की सूचान मिलने पर डाॅ कृष्णा प्रसद के क्लिनिक पर पहुंचे और इस घटना की निंदा की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें