छात्र-छात्राओं के बीच प्रमाणपत्र वितरित
Advertisement
निःशुल्क युवा कौशल प्रशिक्षण का हुआ दीक्षांत समारोह
छात्र-छात्राओं के बीच प्रमाणपत्र वितरित राजगीर : जीविका तथा महावीर कंप्यूटर सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को महावीर कंप्यूटर सेंटर के सभागार में त्रैमासिक नि:शुल्क युवा कौशल प्रशिक्षण के तहत दीक्षांत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमे मुख्य अतिथि के रुप मे जीविका के प्रखंड परियोजना पदाधिकारी संजीव कुमार ने सभी प्रशिक्षित छात्र छात्राओं […]
राजगीर : जीविका तथा महावीर कंप्यूटर सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को महावीर कंप्यूटर सेंटर के सभागार में त्रैमासिक नि:शुल्क युवा कौशल प्रशिक्षण के तहत दीक्षांत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमे मुख्य अतिथि के रुप मे जीविका के प्रखंड परियोजना पदाधिकारी संजीव कुमार ने सभी प्रशिक्षित छात्र छात्राओं के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया. उन्होंने कहा कि जीविका के माध्यम से प्रखंड के लगभग साढ़े बारह हजार महिलाएं स्वरोजगार से जुड़ कर जीविकोपार्जन कर रही हैं
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस ड्रीम प्रोजेक्ट ने महिला सशक्तिकरण को एक नया आयाम दिया है.उन्होंने कहा कि जीविका के ग्राम संगठन से जुड़े विभिन्न स्वयं सहायता समूह के साथ जुड़कर महिलाएं आज अनेकों प्रकार के प्रशिक्षण से दक्षता प्राप्त कर अपना व अपने परिवार का भरण पोषण कर रही हैं.
वहीं मुख्यमंत्री के निर्देश के आलोक में जीविका द्वारा नये ट्रेड के लागू किये जाने के बाद अब शिक्षित बेरोजगार यूवक युवतियों ने भी इसके प्रशिक्षण से जुड़कर स्वरोजगार करने को ईच्छुक दिखाई दे रहे हैं. इस क्रम मे जीविका व महावीर कंप्यूटर संस्थान के साझा प्रयास से छात्र छात्राओं को नि:शुल्क कौशल प्रशिक्षण के तहत तीन माह का कंप्यूटर टैली साफ्टवेयर का प्रशिक्षण प्रदान किया गया.
जिसमे कुल 70 शिक्षित बोरोजगार युवक युवतियों ने इसका लाभ उठाया. जिसमे प्रीति कुमारी, रागिनी कुमारी, प्रतिभा कुमारी, संगीता कुमारी, रुपा कुमारी, कौशलेन्द्र कुमार, संतोष कुमार, परमानंद कुमार, सुधीर कुमार, संदीप कुमार सहित अन्य छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र से नवाजा गया.उन्होंने आगे कहा कि पूर्व मे जीविका द्वारा ग्राम संगठन के तहत स्वयं सहायता समूह के दीदीयों को घरेलू उद्योग धंधों से जुड़े प्रशिक्षण ने उन्हें सबल तो किया ही है. वहीं अब बेरोजगार शिक्षित युवा वर्ग भी इससे लाभान्वित हो रहे हैं.
इस दौरान कार्यक्रम मे शिरकत कर रहे राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित डा जयनंदन उपाध्याय ने जीविका व महावीर कंप्युटर संस्थान की सराहना की. उन्होने कहा कि इनके साझा प्रयास से केन्द्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओ का लाभ हर वर्ग तक पहुच पा रहा है. उन्होने आगे कहा कि आज सरकारी व गैरसरकारी संस्थाओं के साझा प्रयास से चहुंमुखी विकास योजनाओं का लाभ सीधे तौर पर लाभूको को प्राप्त हो रहा है. उसमे महावीर कंप्यूटर सेंटर जैसे संस्थानों की भूमिका काफी सराहनीय है.
जिससे गरीब परिवारों के युवक युवतियों को अपने बेहतर भविष्य निर्माण की परिकल्पना को बल मिल सके.इस दौरान महावीर कंप्यूटर संस्थान के संचालक प्रो० राजशेखर उर्फ दीपक सिंह ने कहा कि पिछले कई वर्षों से यह संस्थान लागू किए गए विभिन्न सरकारी योजनाओं से जुड़े प्रशिक्षण कार्यक्रम मे तत्परता के साथ प्रखंड के शिक्षित बेरोजगार युवक युवतियों के उज्ज्वल भविष्य निर्माण में अपनी सहभागिता प्रदान कर रही है.इस अवसर पर प्रशिक्षिका कुमकुम कुमारी, मंच संचालक अनूपम कुमार, संजीव कुमार आर्य सहित अन्य गन्यमाण्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement