31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में 93 हजार हेक्टेयर में होगी गेहूं की खेती

रबी फसल के प्रखंडवार किये गये लक्ष्य निर्धारित बिहारशरीफ : रबी फसलों की खेती करने का लक्ष्य जिला कृषि विभाग की ओर से निर्धारित कर दिया गया है. रबी वर्ष 2016-17 में तय किये गये लक्ष्य के मुताबिक रबी फसल के तहत नालंदा जिले में 93 हजार हेक्टेयर भूमि में गेहूं की खेती करने का […]

रबी फसल के प्रखंडवार किये गये लक्ष्य निर्धारित

बिहारशरीफ : रबी फसलों की खेती करने का लक्ष्य जिला कृषि विभाग की ओर से निर्धारित कर दिया गया है. रबी वर्ष 2016-17 में तय किये गये लक्ष्य के मुताबिक रबी फसल के तहत नालंदा जिले में 93 हजार हेक्टेयर भूमि में गेहूं की खेती करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है ,जिसमें से सबसे अधिक जिले के इस्लामपुर प्रखंड में दस हजार हेक्टेयर भूमि में गेहूं की खेती करने का लक्ष्य विभाग की ओर से तय किया गया है. इस लक्ष्य को पाने के लिए जिला कृषि विभाग ने कई रणनीति भी बनायी है.
इसी रणनीति के तहत जिले में गेहूं के तय किये गये प्रखंडवार लक्ष्य को पाने का प्रयास किया जायेगा. किसान अपने खेतों में धान कटनी के बाद गेहूं की बुआई करने में आमतौर पर जुट जाते हैं. धान की कटाई होने के बाद किसान लोग खेतों की जुताई कर गेहूं के बीज खेतों में डालते हैं. कृषि विभाग के अधिकारी बताते हैं कि इस जिले में 15 नवम्बर से गेहूं की बुआई आमतौर पर शुरू हो जाती है. जो 15 दिसंबर तक बुआई की जाती है. इस बीच की अवधि में की गयी गेहूं की बुआई होने पर फसल की पैदावार अच्छी होती है. किसी कारणवश इस अवधि के बीच किसान खेतों में गेहूं की बुआई नहीं कर पाते हैं तो एेसे किसान लेट वेरायटी गेहूं की बुआई दिसंबर तक करते हैं.
इन दिनों तेजी से धान की क्रॉप कटिंग करने में जिले के किसान लगे हैं. जिन खेतों में धान की क्रॉप कटिंग हो गयी है उस खेत में गेहूं की बुआई करने के लिए भूमि की जुताई शुरू कर दी गयी है.
कतरीसराय में सबसे कम दो हजार हेक्टेयर में खेती का लक्ष्य
विभाग द्वारा रबी फसल के तहत गेहूं की खेती करने का जो लक्ष्य जिले में तय किया गया है. जिसमें से जहां इस्लामपुर प्रखंड क्षेत्र में सबसे अधिक दस हजार हेक्टेयर में खेती का लक्ष्य तय किया गया है. वहीं सबसे कम कतरीसराय प्रखंड में दो हजार हेक्टेयर भूमि खेती करने का लक्ष्य है. इस्लामपुर के बाद एकंगरसराय प्रखंड क्षेत्र में आठ हजार हेक्टेयर में गेहूं की खेती करने का लक्ष्य है. इसके बाद जिले के हिलसा प्रखंड में 6500 हेक्टेयर भूमि में इसकी खेती करने की योजना बनायी गयी है.
प्रखंड खेती का लक्ष्य हेक्टेयर में
बिहारशरीफ 5600
अस्थावां 5500
बिन्द 3400
हरनौत 6000
सरमेरा 4000
नूरसराय 5000
रहुई 6000
राजगीर 3000
सिलाव 3800
बेन 3000
कतरीसराय 2000
गिरियक 3000
हिलसा 6500
करायपरशुराय 2500
चंडी 6000
थरथरी 3000
नगरनौसा 3200
एकंगरसराय 8000
इस्लामपुर 10000
क्या कहते हैं अधिकारी
रबी फसल के तहत प्रखंडवार गेहूं की खेती करने का लक्ष्य तय कर दिया गया है. इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए विभाग ने रणनीति बनायी है. किसानों को अनुदान पर गेहूं के बीज उपलब्ध कराये जाएंगे. किसान प्रशिक्षित होंगे.
अशोक कुमार,जिला कृषि पदाधिकारी,नालंदा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें