24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशिक्षण छोड़ छठव्रती मां के सहयोग को पहुंचा बेटा

बरबीघा : छठव्रत की महिमा कहें या आस्था का जुड़ाव आम नागरिकों के साथ-साथ उच्च दरजे के अधिकारी भी इस पर्व से अपने-आप को इस अवसर पर नहीं अलग कर पाते है. रामपुर सिंडाय के 2015 में आइपीएस चयनित पदाधिकारी सौरभ कुमार केवल इसलिए अपने प्रशिक्षण को छोड़ कर क्योंकि भगवान भास्कर की पूजा-अर्चना करने […]

बरबीघा : छठव्रत की महिमा कहें या आस्था का जुड़ाव आम नागरिकों के साथ-साथ उच्च दरजे के अधिकारी भी इस पर्व से अपने-आप को इस अवसर पर नहीं अलग कर पाते है. रामपुर सिंडाय के 2015 में आइपीएस चयनित पदाधिकारी सौरभ कुमार केवल इसलिए अपने प्रशिक्षण को छोड़ कर क्योंकि भगवान भास्कर की पूजा-अर्चना करने में परिजनेां के अभाव में मां को तकलीफ न हो.

रामपुर सिंडाय के अधिवक्ता उदय चंद्र कुमार के बेटे सौरभ कुमार ने एमबीबीएस की पढ़ाई रांची मेडिकल काॅलेज से पूरी करने पर नौकरी करने के बजाय अपने मां के स्वप्न को पूरा करने के लिए दिल्ली में तैयारी किया और 2015 में आइपीएस पदाधिकारी रूप में चयनित होने पर हैदराबाद में प्रशिक्षण ले रहा है.

उसकी मां मनोरमा देवी ने कहा कि इस छठी मइया और भगवान के आदित्य के पुण्य प्रताप से आज उसके बेटे ने समाजसेवा और देश सेवा के लिए यह ओहदा प्राप्त किया है. अजय कुमार के प्रोत्साहन तथा उनके माध्यम से तत्कालीन शेखपुरा डीएम रहे आनंद किशोर से करवाई गयी मुलाकात के प्रभाव को सौरव अपनी उपलब्धि का श्रेय देता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें