करायपरसुराय के कन्हौली व चिकसौरा के मकरौता गांव की घटना
Advertisement
अगलगी की घटनाओं में लाखों की संपत्ति नष्ट
करायपरसुराय के कन्हौली व चिकसौरा के मकरौता गांव की घटना करायपरसुराय : बीते सोमवार की देर रात अलग- अलग अगलगी की घटना में लाखों रुपये की संपत्ति नष्ट हो गयी. घटना करायपरसुराय के कन्हौली गांव एवं चिकसौरा थाना क्षेत्र के मकरौता गांव की है. बताया जाता है कि चिकसौरा थाना क्षेत्र के मकरौता गांव निवासी […]
करायपरसुराय : बीते सोमवार की देर रात अलग- अलग अगलगी की घटना में लाखों रुपये की संपत्ति नष्ट हो गयी. घटना करायपरसुराय के कन्हौली गांव एवं चिकसौरा थाना क्षेत्र के मकरौता गांव की है. बताया जाता है कि चिकसौरा थाना क्षेत्र के मकरौता गांव निवासी मनोज पासवान के घर में उस समय आग लगी जब पूरे परिवार घर में सो रहे थे. रात करीब 12 बजे अचानक घर में आग लग गयी, जहां पूरे परिवार भीषण आग के घेरे में आ गये.
हो-हल्ला के बाद ग्रामीणों ने घर का दरवाजा तोड़ कर सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया, परंतु घर का सारा सामान जल कर राख हो गया. ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया. गृहस्वामी मनोज पासवान ने बताया कि रात में घर के अंदर एक ढिबरी जला कर रखा हुआ था,
जो किसी तरह गिरने के बाद धधक गया और धीरे-धीरे आग ने भयानक रूप ले लिया. उन्होंने बताया कि इस अगलगी की घटना में अनाज, कपड़ा, बरतन, बच्चों की किताब, महत्वपूर्ण कागजात के अलावा नकद रुपये भी जल गये. बताया करीब डेढ़ लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही सीओ अरुण कुमार, थानाध्यक्ष राजेश मालाकार, मुखिया उमेश जमादार घटनास्थल पर पहुंच कर अगलगी की घटना के तहकीकात की.
इस प्रकार करायपरसुराय प्रखंड के मखदुमपुर पंचायत के कन्हौली गांव निवासी मंगल रविदास के घर में बीते रात पूरे परिवार के साथ सो रहा था कि अचानक घर में आग लग गयी. सो रहे परिवार को तब पता चला जब घर के अंदर आग की लहर व धुआं नाक में गया, तो देखा कि घर के अंदर आग लगी हुई है. तभी छोटे- छोटे बच्चे को किसी प्रकार से जान बचा कर घर से बाहर हुआ़ हो- हल्ला करने के बाद जुटे ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया, तब तक घर का सारा सामान जल कर राख हो गया. इस घटना के बाद घर में खाने का कुछ भी नहीं बचा. पीड़ित दाने- दाने के मुहताज हो गये है.
पीड़ित गृहस्वामी मंगल रविदास ने बताया कि इस घटना में करीब 50 हजार की संपत्ति नष्ट हो गयी है. हालांकि आग लगने का कारण नहीं पता चल पाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement