बरबीघा : रविवार को स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा गुप्त सूचना पर की गयी छापेमारी में अवैध देशी शराब निर्माण में लिप्त एक व्यक्ति को उसके गांव रमजानपुर से गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली. प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों ने अमरेन्द्र कुमार, गांगा प्रसाद सिंह एवं नागेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि गिरफ्तार रमजानपुर गांव निवासरी कारू चौधरी का बेटा सोनु चौधरी महुआ-छोबा से देशी शराब निर्माण कर धर से ही इसका व्यापार किया करता था.
उन्होंने बताया कि मौके से महुआ-छोबा के साथ-साथ निर्माण में प्रयोग में लाये जाने वाले उपकरणों की भी बरामदगी की गयी है. थानाध्यक्ष इंसपेक्टर नवीन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार सोनू चौधरी को सोमवार को न्यायालय को समर्पित कर दिया जायेगा.राज्य सरकार की कटिबद्धता और कड़े फरमान के वावजूद क्षेत्र में गिने-चुने इलाकों में अब भी देशी शराब निर्माण तथा अंग्रेजी शराब की विक्री तीन गुने कीमत पर जमी है.
नाम प्रकाशित नहीं करने की शर्त पर सूत्रों ने बताया कि नगर क्षेत्र के इसके लिए पुराने कुख्यात इलाकों में अब भी यह गोरखधंधा जारी है. नारायनपुर,शिवपुरी,मोहल्लापर आदि क्षेत्रों में या तो निर्माण किए जा रहे हैं या फिर गुप्त ढंग से बिक्री जारी है. थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने ऐसी किसी भी सूचना से इनकार करते हुए क्षेत्र को शराब मुक्त बनाने में लगातार छापेमारी अभियान जारी रहने की बात कही गयी.