कार्यक्रम को यादगार बनाने में जुटे कार्यकर्ता, देश की राजनीतिक दशा पर होगी चर्चा
Advertisement
23 राज्यों के पहुंचे डेलीगेट, तैयारियां पूरी
कार्यक्रम को यादगार बनाने में जुटे कार्यकर्ता, देश की राजनीतिक दशा पर होगी चर्चा राजगीर : जदयू के राष्ट्रीय अधिवेशन को ऐतिहासिक व यादगार बनाने के लिए पार्टी ने जोरदार तैयारी की है. अधिवेशन को लेकर पार्टी के सांसद आरसीपी सिंह अपने कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम पर नजर बनाये हुए हैं. हर एक बड़ी से […]
राजगीर : जदयू के राष्ट्रीय अधिवेशन को ऐतिहासिक व यादगार बनाने के लिए पार्टी ने जोरदार तैयारी की है. अधिवेशन को लेकर पार्टी के सांसद आरसीपी सिंह अपने कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम पर नजर बनाये हुए हैं. हर एक बड़ी से लेकर छोटी चीजों का मॉनीटरिंग वह स्वयं कर रहे हैं. चाहे वो खाना व्यवस्था हो या आवास व्यवस्था, मंच व्यवस्था हो या सुरक्षा व्यवस्था. हर चीजों पर वह बारीकी से नजर रखे हुए हैं.
सांसद आरसीपी सिंह ने कहा कि देश के 23 राज्यों से यहां डेलिगेट्स का आगमन हो रहा है.
दूर के राज्यों के बहुत सारे डेलिगेट्स आ भी चुके हैं. बताया जाता है कि अधिवेशन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के बाद राष्ट्रीय परिषद के द्वारा अनुमोदन कि प्रक्रिया के औपचारिकता को पूरा किया जायेगा और नीतीश कुमार की ताजपोशी भी राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में की जायेगी कार्यक्रम में देश भर के राजनीतिक दशा और दिशा के साथ देश की आर्थिक, सामाजिक और आंतरिक सुरक्षा के पहलुओं पर भी चर्चा होगी.
इस अधिवेशन में जम्मू कश्मीर, पंजाब, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, केरल, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों से कार्यकर्ता इस शिविर में भाग लेंगे. इसके अलावा प्रदेश से भी काफी संख्या में कार्यकर्ता भाग लेंगे. इन सबके रहने और खाने से लेकर अन्य सुविधाओं का खास ख्याल रखा गया है.
राजगीर में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement