27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, बैरियर बनाये

एक हजार से ज्यादा पुलिसबलों की तैनाती पैरामिलिट्री व सैप के जवान सुरक्षा में लगे राजगीर : जनता दल यूनाइटेड का राजगीर में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन सह राष्ट्रीय परिषद की बैठक के लिए फुल प्रुफ सुरक्षा व्यवस्था किया गया है. बड़ी संख्या में पैरा मिलिट्री, सैप व बिहार पुलिस के जवानों को लगाया गया है. […]

एक हजार से ज्यादा पुलिसबलों की तैनाती

पैरामिलिट्री व सैप के जवान सुरक्षा में लगे
राजगीर : जनता दल यूनाइटेड का राजगीर में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन सह राष्ट्रीय परिषद की बैठक के लिए फुल प्रुफ सुरक्षा व्यवस्था किया गया है. बड़ी संख्या में पैरा मिलिट्री, सैप व बिहार पुलिस के जवानों को लगाया गया है. महिला पुलिस को भी जगह-जगह तैनात किया गया है.
आरक्षी अधीक्षक कुमार आशीष व राजगीर डीएसपी संजय कुमार सुरक्षा व्यवस्था पर पूरी नजर बनाये हुए हैं. मुख्यमंत्री के बनाये गये आवास के बाहर दो बैरियर लगाये गये है. वहीं मुख्य प्रवेश द्वार पर बने बैरियर पर मेटल डिटेक्टर लगाया गया है. मेटल डिटेक्टर गेट से ही होकर ही किसी को भी अंदर प्रवेश करना है. सीएम सिक्यूरिटी के द्वारा पूरे कैंपस को बम डिटेक्टर द्वारा चेक किया जा रहा है. कार्यक्रम स्थल कन्वेंशन सेंटर से लेकर पूरे शहर में सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गयी है. एसपी कुमार आशीष ने बताया कि सीएम का आगमन को लेकर यहां सुरक्षा का चाक चौबंद व्यवस्था है. एक हजार से अधिक पुलिस कर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था में तैनात है. इसके अलावा अन्य अफसराें को भी लगाया गया है, जो बारीकी से हर पहलू की जांच कर रहे हैं.
कार्यक्रम कन्वेंशन हॉल में, ठहरने की व्यवस्था सर्किट हाउस में
जदयू का राष्ट्रीय अधिवेशन कन्वेंशन हॉल में होगा. जबकि अतिथियों के रहने की सर्किट हाउस से लेकर राजगीर के प्रमुख होटल व संस्थानों में व्यवस्था की गयी है. साथ ही कुछ अतिथियों को बिहारशरीफ सर्किट हाउस मेें भी रहने की व्यवस्था की गयी है.
पोहा, इडली व पंजाबी खाना खायेंगे मेहमान
जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अधिवेशन में आने वाले अतिथियों के खानपान का विशेष ध्यान रखा गया है. ट्रेडिशनल से लेकर मद्रासी, पंजाबी और महाराष्ट्रीयन खाने की व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा मेहमानों को िचकेन और मटन भी खिलाया जायेगा.
बिहारशरीफ : जदयू के राष्ट्रीय अधिवेशन में आने वाले अतिथियों की खानपान से लेकर ठहरने के पर्याप्त व्यवस्था की गयी है. देश के कोने से विभिन्न लोगों के खानपान का पूरा ख्याल रखा गया है.
मराठी पोहा से लेकर मद्रासी डिश व पंजाब का दाल मखानी का स्वाद लोग आनंद लेंगे. कार्यक्रम स्थल कन्वेंशन हॉल के गेट पर ही पंडाल में खाने की व्यवस्था की गयी है.दोनों दिन के अलग-अलग मीनु होगा. 16 अक्तूबर को नाश्ता से लेकर रात का खाना अतिथि यही करेंगे. 17 अक्तूबर की सुबह का नाश्ता तो दोपहर में भोजन .पहले दिन पांच सौ लोगों के तीन टाइम भोजन की व्यवस्था होगी. दूसरे दिन दो हजार लोगों के लिए भोजन की व्यस्था की जायेगी. खाना बनाने की जिम्मेवारी पटना के सुरूचि कैटरर को दिया गया है. जदयू के प्रदेश महासचिव सह कैटरर प्रभारी सुनील भारती ने बताया कि भोजन स्वादिष्ट बनाने की पूरी तैयारी है.
जदयू के राष्ट्रीय अधिवेशन में आने वाले अतिथियों की खानपान से लेकर ठहरने के पर्याप्त व्यवस्था की गयी है. देश के कोने से विभिन्न लोगों के खानपान का पूरा ख्याल रखा गया है. मराठी पोहा से लेकर मद्रासी डिश व पंजाब का दाल मखानी का स्वाद लोग आनंद लेंगे. कार्यक्रम स्थल कन्वेंशन हॉल के गेट पर ही पंडाल में खाने की व्यवस्था की गयी है.दोनों दिन के अलग-अलग मीनु होगा. 16 अक्तूबर को नाश्ता से लेकर रात का खाना अतिथि यही करेंगे. 17 अक्तूबर की सुबह का नाश्ता तो दोपहर में भोजन .पहले दिन पांच सौ लोगों के तीन टाइम भोजन की व्यवस्था होगी. दूसरे दिन दो हजार लोगों के लिए भोजन की व्यस्था की जायेगी. खाना बनाने की जिम्मेवारी पटना के सुरूचि कैटरर को दिया गया है. जदयू के प्रदेश महासचिव सह कैटरर प्रभारी सुनील भारती ने बताया कि भोजन स्वादिष्ट बनाने की पूरी तैयारी है.
इन राज्यों से आयेंगे डेलीगेट
महाराष्ट्र, पंजाब, जम्मू कश्मीर, झारखंड, त्रिपुरा, असम, केरल, मिजोरम, लक्षद्वीप, छत्तीसगढ़, बिहार, उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश
16 अक्तूबर का मेनू
ब्रेकफास्ट
इडली बड़ा, सांभर, पोहा, जलेबी, कचौड़ी, सब्जी, चाय और कॉफी मेहमानों को सुबह नाश्ते में दिया जायेगा.
लंच
जीरा राइस, दाल फ्राई, चना दाल, लच्छा पराठा, हींग पराठा, आलू मटर, पनीर कोफ्ता, चिकेन करी, फिश फ्राई, खीरा रायता, इमली चटनी, सलाद, पापड़, अचार, राजभोग और इमरती दोपहर के भोजन में मिलेगा.
डिनर
वेज बिरयानी, चावल, दाल मखानी, रुमाली रोटी, लुची पूड़ी, आलू गोभी, मिक्स वेज, मटन करी, सलाद, बंूदी रायता चटनी, कलाकंद और गुलाब जामुन रात के खाने में होगा.
17 अक्तूबर का मेनू
ब्रेकफास्ट
कचौड़ी आलू मेथी, जलेबी, इडली, बड़ा सांभर चटनी, ब्रेड बटर सैंडविच, कॉर्न फ्लैक्स मिल्क, ताजा फल, दही, चाय और कॉफी की व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा कार्यक्रम शुरू होने के बाद भी कार्यकर्ताओं को चाय, काॅफी आैर पानी मिलता रहेगा.
लंच
सादा चावल, अरहर दाल, मिस्सी रोटी, लुची पूड़ी, करी बड़ी, बैगन बरी, भिंडी कलौंजी, आलू कद्दु, चिकेन करी, हरी चटनी, कद्दू रायता, सलाद, पापड़ अचार और रसगुल्ला की व्यवस्था है. लंच के बाद कार्यक्रम का समापन हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें