बिहारशरीफ : जिले में संचालित डीएमसी के कार्यों की समीक्षा की गयी. इन डीएमसी की मासिक उपलब्धियों की समीक्षा कर इसे और बेहतर बनाने की दिशा में रणनीति बनायी गयी. जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ रविंद्र कुमार ने सदर अस्पताल परिसर में संचालित जिला स्वास्थ्य समिति के सभागार में जिले के लैब तकनीशियन, यक्ष्मा सहायकों, एसटीएस, एसटीएलएस व भंडारपालों के साथ बैठक कर टीबी मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने पर चर्चा की.
उन्होंने सभी टीबी विभाग के कर्मियों को हिदायत दी कि डीएमसी पर आने वाले हर मरीजों को उपलब्ध संसाधनों के मुताबिक सेवा हरहाल में प्रदान करें. उनके साथ अच्छा व्यवहार करें और चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के प्रति तत्पर रहें. डॉ. कुमार ने आरएनटीसीपी कार्यक्रम को पूरी तरह सफलीभूत बनाने के लिए मरीजों को हर सुविधा उपलब्ध करायें. इतना ही नहीं केंद्रों पर बलगम जांच की रेसियों में वृद्धि लायी जाय.