बिहारशरीफ : सोहसराय थाना क्षेत्र के सूर्य मंदिर तालाब में डूब जाने से एक महिला की शनिवार को मौत हो गयी. मृतक महिला की पहचान आशानगर निवासी ललन पासवान की पत्नी मीना देवी के रूप में हुई है. इसकी जानकारी देते हुए सोहसराय थानाध्यक्ष जेपी यादव ने बताया कि शनिवार को सोहसराय के सूर्य मंदिर तालाब में स्नान करने के लिए मीना देवी अपने बच्चों के साथ वहां गयी थी.
वहां पहुंच कर मीना देवी कपड़े साफ करने लगी. जबकि उसके दो बच्चे स्नान के क्रम में दोनों बच्चे ज्यादा पानी में चले गये और डूबने लगे. पास ही में कपड़े धो रही मीना देवी की नजर इन बच्चों पर पड़ी. अपने दोनों बच्चों को डूबते देख मीना देवी बच्चों को बचाने के लिए तालाब में कूद गयी. उसने डूबते दोनों बच्चों को खींचकर कम पानी में कर दिया. जबकि वह खुद अधिक पानी होने की वजह से डूब गयी. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.