31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नम आंखों से दी अंतिम विदाई

पुलिस लाइन में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर बिहारशरीफ : तेल्हाड़ा थाना में पदस्थापित एएसआइ रामराज चौधरी के शव को रविवार को स्थानीय पुलिस लाइन लाया गया, जहां उन्हें जिले के पुलिस कर्मियों श्रद्धासुमन अर्पित किया. स्व. रामराज चौधरी के शव के पार्थिव शरीर को पूरे सम्मान के साथ गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. शनिवार […]

पुलिस लाइन में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

बिहारशरीफ : तेल्हाड़ा थाना में पदस्थापित एएसआइ रामराज चौधरी के शव को रविवार को स्थानीय पुलिस लाइन लाया गया, जहां उन्हें जिले के पुलिस कर्मियों श्रद्धासुमन अर्पित किया. स्व. रामराज चौधरी के शव के पार्थिव शरीर को पूरे सम्मान के साथ गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. शनिवार को एएसआई रामराज चौधरी की फतुहा में छुट्टी पर घर जाने के दौरान गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. इस घटना के बाद एएसआई के शव को रविवार को पुलिस लाइन नालंदा लाया गया,
जहां नालंदा पुलिस के अधिकारियों ने अपने साथी के पार्थिव शरीर पर श्रद्धा के पुष्प चढ़ा कर उन्हें नम आंखों से विदाई दी. पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष के अलावा सभी पुलिस पदाधिकारियों ने एएसआई आरआर चौधरी को श्रद्धांजलि दी. उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. इस अवसर पर कोई पुलिस पदाधिकारी बोलने की स्थिति में नहीं थे. अपने साथी को खोने का गम सभी पुलिस पदाधिकारियों के चेहरे से साफ झलक रहा था.
एसपी कुमार आशीष ने इस अवसर पर इतना ही कहा कि हत्यारों को किसी भी स्थिति में बख्सा नहीं जायेगा. एसपी ने कहा कि नालंदा पुलिस अपने एक दिन का वेतन बहादुर पुलिस अफसर के परिवार को देगी और हर संभव उन्हें मदद करेगी. स्व रामराज चौधरी एक कर्मठ और जिम्मेदार पुलिस अफसर थे.
इस मौके पर डीएसपी शैफूर रहमान, हिलसा डीएसपी प्रवेन्द्र भारती, कई थानाध्यक्ष व अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. पुलिस लाइन से स्व. रामराज चौधरी के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव कटिहार जिले के मनिहारी गांव भेज दिया गया.
एएसआइ राजा राम चौधरी के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित करते एसपी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें