बिहारशरीफ : जिले के बिन्द प्रखंड शिक्षक संघ ने शनिवार को बिन्द प्रखंड कार्यालय के समक्ष पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ का पुतला फूंका. इस दौरान शिक्षकों ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की. इससे पहले प्रखंड संसाधन केन्द्र से शिक्षकों का जुलूस निकला. जुलूस बिन्द थाना,बैंक ,मुख्यमार्ग पुलपर से होते हुए प्रखंड कार्यालय के पास पहुंचा. बाद में शिक्षकों ने कश्मीर के उरी में पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा भारत के सैन्य शिविर पर हमला कर सैनिकों की हत्या के विरोध में पाक के पीएम नवाज शरीफ का पुतला फूंका.
इस अवसर पर बिन्द प्रखंड शिक्षक संघ के अध्यक्ष विकास कुमार, अजीत कुमार,रविरंजन पटेल,संजय कुमार,वीरेन्द्र कुमार ,रवि, पवन कुमार सहित दर्जनों शिक्षक शामिल थे. हरनौत. कश्मीर के उरी में पाकिस्तानी आतंकवादी द्वारा किये गये भारतीय सैनिक पर कायराना हमला के खिलाफ नवाज शरीफ के पुतला फूंका गया. परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले स्थानीय बीआरसी से चलकर प्रखंड कार्यालय होते हुए चंडी मोड़ के पास पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के पुतला जलाया गया. इस दौरान शिक्षकों ने पाकिस्तान एवं नवाज शरीफ मुर्दाबाद के सारे लगाते हुए पुतला में आग लगाया. संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार सचिव प्रकाश चंद्र भरती समेत कई शिक्षकों ने भाषण दिया.