नाराज लोगों ने इस्लामपुर-फतुहा मार्ग को घंटों रखा जाम
Advertisement
बस ने महिला को रौंदा, मौत
नाराज लोगों ने इस्लामपुर-फतुहा मार्ग को घंटों रखा जाम शव को सड़क पर रख मुआवजे की मांग मृतका अनीता देवी लोक कल्याण समिति हिलसा में सचिव के पद पर थी ड्यूटी जाने के लिए वाहन का कर रही थी इंतजार बिहारशरीफ/इस्लामपुर : इस्लामपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव के पास इस्लामपुर-फतुहा मार्ग पर सोमवार की […]
शव को सड़क पर रख मुआवजे की मांग
मृतका अनीता देवी लोक कल्याण समिति हिलसा में सचिव के पद पर थी
ड्यूटी जाने के लिए वाहन का कर रही थी इंतजार
बिहारशरीफ/इस्लामपुर : इस्लामपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव के पास इस्लामपुर-फतुहा मार्ग पर सोमवार की सुबह अनियंत्रित बस ने एक महिला को रौंदते हुए एक घर में टक्कर मार दी. इस घटना में महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतका महिला लोक कल्याण समिति हिलसा में सचिव के पद पर कार्यरत थी. रतनपुरा गांव निवासी साधुशरण प्रसाद के घर का मुख्य दरवाजा इस हादसे में दरक गया और पास ही में खड़े बिजली का पोल टूट गया.
घटना से नाराज ग्र्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर इस्लामपुर-फतुहा मार्ग को करीब साढ़े तीन घंटे तक जाम रखा. इस्लामपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुरा गांव निवासी परमानंद गिरि की 35 वर्षीय पत्नी अनिता देवी ड्यूटी जाने के लिए बस पकड़ने के लिए सड़क किनारे से रतनपुरा गांव आ रही थी. इसी दौरान इस्लामपुर से बिहारशरीफ जा रही मां विषहरी रथ के ड्राइवर ने रतनपुरा गांव के पास बस पर से नियंत्रण खो दिया. ड्राइवर के नियंत्रण खोने से बस अनिता देवी को रौंदते हुए पास में खड़े बिजली का पोल ध्वस्त करते हुए पास में स्थित साधुशरण प्रसाद के घर के मुख्य दरवाजे में टक्कर मार दी.
इस हादसे में अनिता देवी की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. जबकि पोल टूटने से बिजली का तार बिखर गया और मकान का मुख्य दरवाजा दरक गया. हादसे से नाराज लोगों ने सड़क पर शव रख कर जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे. इसके कारण इस्लामपुर-फतुहा मार्ग करीब साढ़े तीन घंटे तक जाम रहा.
जाम के कारण इस मुख्य सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. राजद नेता महेंद्र सिंह यादव, जिप सदस्य सूरज देवी के पहल पर इस्लामपुर के अंचलाधिकारी ने आपदा राहत कोष से चार लाख, पारिवारिक लाभ योजना के 20 हजार रुपये दिलाने का आश्वासन दिया. मुखिया पिंकी देवी ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत राशि देने की भी घोषणा की. इसके बाद नाराज ग्रामीण सड़क जाम हटाने को तैयार हुए. बस के चालक के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
हादसे के बाद मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम करते ग्रामीण .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement