बिहारशरीफ : डेंगू के तीन मरीजों को बेहतर इलाज के लिए सोमवार को सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया है. इन मरीजों का इलाज सदर अस्पताल के डेंगू वार्ड में पिछले कुछ दिनों से चल रहा था. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ शैलेंद्र कुमार ने बताया कि रेफर होने वाले मरीजों में रवि कुमार,निशा परवीन व खुशरू इमाम शामिल हैं.
उन्होंने बताया कि डेंगू वार्ड में भरती मरीज शशिभूषण इलाज के बाद स्वस्थ होकर अपने घर लौट गया है. उपाधीक्षक डॉ कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल के डेंगू वार्ड में अभी दो मरीजों की चिकित्सा की जा रही है. वार्ड में लगे बेड मच्छरदानी युक्त हैं.