30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेंगू की मॉनीटरिंग को टीमें गठित

मुहिम. टीमों में एसीएम से लेकर अपर उपाधीक्षक शामिल मॉनिटरिंग अधिकारियों को प्रखंड आवंटित दिवस वार करेंगे निगरानी बिहारशरीफ : डेंगू की रोकथाम के लिए किये जा रहे कार्यों की मॉनिटरिंग की जायेगी. ताकि उपचारात्मक कार्य सही ढंग से निष्पादन हो सके. इसके लिए जिला स्वास्थ्य विभाग ने ठोस व्यवस्था की है. कार्यों की निगरानी […]

मुहिम. टीमों में एसीएम से लेकर अपर उपाधीक्षक शामिल

मॉनिटरिंग अधिकारियों को प्रखंड आवंटित
दिवस वार करेंगे निगरानी
बिहारशरीफ : डेंगू की रोकथाम के लिए किये जा रहे कार्यों की मॉनिटरिंग की जायेगी. ताकि उपचारात्मक कार्य सही ढंग से निष्पादन हो सके. इसके लिए जिला स्वास्थ्य विभाग ने ठोस व्यवस्था की है. कार्यों की निगरानी के लिए सिविल सर्जन डॉ सुबोध प्रसाद सिंह ने मॉनिटरिंग के लिए जिला स्तरीय टीमें गठित की हैं. इस टीम में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी से लेकर अपर उपाधीक्षक शामिल किये गये हैं. इन अधिकारियों को क्षेत्र आवंटित कर दिये गये हैं.आवंटित क्षेत्रों में जाकर अधिकारी गण व्यवस्था का जायजा लेंगे. साथ ही इसकी रिपोर्ट सीएस को उपलब्ध कराएंगे. कार्यों का सही से निस्पादन हो सके इसके लिए दिवस वार जिम्मेवारी सौंपी गयी है. हर दिन अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में जाएंगे.
सालूगंज व कड़ाह में नजर रखेंगी टीमें
डेंगू नियंत्रण के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से किये जा रहे कार्यों की निगरानी के लिए गठित जिलास्तरीय टीमें शहर के सालूगंज व सिलाव प्रखंड के कड़ाह गांव पर अपनी नजरें रखेंगी. यह टीमें जिले में अगले आदेश तक निरंतर काम करती रहेंगी. मालूम हो कि डेंगू का प्रभाव सदर पीएचसी के शहर के सालूगंज एवं सिलाव प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के तहत कड़ाह गांव में अधिक है. अब तक जिले में जितने भी डेंगू के कंफर्म मरीज मिले हैं उनमें से सबसे अधिक शहर के सालूंगज मोहल्ले व सिलाव के कड़ाह गांव में ही हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए सीएस डॉ. सिंह ने उक्त व्यवस्था की है.
हर दिन दो टीमें आवंटित क्षेत्रों में करेंगी दौरा
जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से गठित जिलास्तरीय निगरानी टीमें हर दिन दो टीमें काम करेंगी. सीएस ने कार्यों की निगरानी के लिए हर दिन दो टीमों को जिम्मेवारी सौंपी है. प्रत्येक टीम को अलग-अलग क्षेत्र आवंटित किये गये हैं.मालूम हो कि सालूगंज व कड़ाह गांव में पहले से ही हेल्थ कैंप काम कर रहे हैं. इन कैंपों में ब्लड जांच से लेकर इलाज की व्यवस्था की गयी है. र्कैप में डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी रोस्टर के अनुसार ड्यूटी कर रहे हैं. जिले में अब तक डेंगू व चिकिनगुनिया समेत कुल 51 मरीज प्रतिवेदित हो चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें