खनपुरा बिगहा गांव की घटना
Advertisement
डूबीं दो बच्चियां, एक की मौत
खनपुरा बिगहा गांव की घटना शौच क्रिया के दौरान हुआ हादसा करायपरशुराय : शौच क्रिया करने के दौरान भुतही नदी में डूबने से एक बच्ची की मौत हो गयी. घटना करायपरशुराय थाना क्षेत्र के खनपुरा बिगहा गांव की है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को करायपराशुराय थाना क्षेत्र के खनपुरा बिगहा गांव निवासी […]
शौच क्रिया के दौरान हुआ हादसा
करायपरशुराय : शौच क्रिया करने के दौरान भुतही नदी में डूबने से एक बच्ची की मौत हो गयी. घटना करायपरशुराय थाना क्षेत्र के खनपुरा बिगहा गांव की है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को करायपराशुराय थाना क्षेत्र के खनपुरा बिगहा गांव निवासी मिथलेश प्रसाद के 16 वर्षीया पुत्री पूजा कुमारी एवं इंद्रजीत प्रसाद की 10 वर्षीया पुत्री सपना कुमारी दोनों शौच के लिए भुतही नदी के किनारे में गयी थी कि अचानक पूजा का पैर फिसल गया और नदी में लुढ़क गयी.
नदी में पूजा को डूबते देख दूसरी बच्ची के होश उड़ गये और आनन-फानन में उक्त बच्ची ने नदी में आगे पैर बढ़ा कर डूब रही पूजा को हाथों से सहारा देकर बचाने का प्रयास करने लगी कि उसका भी पैर फिसल गया और दोनों गहराई में चली गयी. जहां पास से गुजर रहे एक किसान को उक्त दोनों बच्चों पर नजर पड़ी और वह नदी में छलांग लगा कर सपना कुमारी की जान बचा लिया परंतु नदी के उफान और तेज धारा के कारण पूजा काफी दूर बह कर चली गयी थी.
सूचना पाकर ग्रामीण दौड़े और घटना स्थल से कुछ दूरी पर से पूजा को निकाला गया. काफी समय बीतने के बाद पूजा की मौत हो गयी. इस हादसे के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था. आसपास की महिलाएं ढ़ाढ़स बंधाने में जुटी थी. उधर घटना की खबर मिलते ही करायपरशुराय पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भेज दिया. इस संबंध में बीडीओ प्रेम राज ने बताया कि आपदा प्रबंधन योजना के तहत मिलने वाली चार लाख की राशि के लिए प्रक्रिया की जा रही है.
जल्द ही मृतक परिवार को लाभ दे दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement