थरथरी : प्रेरक सुधा कुमारी के लिखित शिकायत पर प्रखंड विकास पदाधिकारी रामजी पासवान ने मध्य विद्यालय डीहा का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान भारी अनियमितता देखी गयी. बताया जाता हे कि प्रेरक सुधा कुमारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को लिखित शिकायत की है
कि साक्षरता केंद्र के लिए पुस्तक, दरी, कुर्सी आदि क्रय के राशि को गबन कर लिया गया. इतना से उनका मन नहीं भरा तो मेरा आया मानदेय की राशि का मांग किया तो प्रभारी ने प्रेरक के साथ अपशब्द का प्रयोग किया. मानदेय की राशि देने के लिए सेवा शुल्क की मांग करने लगे.
प्रेरक के आरोप पर बीडीओ ने मध्य विद्यालय डीहा का औचक निरीक्षण किया तो विद्यालय से दो शिक्षक भूपेश कुमार एवं तरन्नुम प्रवीण अपना उपस्थिति पंजी पर उपस्थिति बना कर विद्यालय से गायब मिले तथा बबलू कुमार शिक्षक 02 जुलाई 2016 से बिना सूचना के गायब मिले. बीडीओ ने बताया कि जांच के दौरान विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक भारतेंदु भूषण से कैशबुक, मध्याह्न भोजन के स्टॉक पंजी, आकस्मिक अवकाश पंजी,
डेड पंजी की मांग की गयी, लेकिन प्रभारी द्वारा एक भी पंजी नहीं दिखायी जा सकी. यही नहीं विद्यालय में कुल नामांकित 270 में से मात्र 73 बच्चे का ही उपस्थिति पंजी में नाम दर्ज मिला. जबकि इससे पूर्व के दिनों में निरीक्षण के दौरान इससे अधिक बच्चों की उपस्थिति दिखाया गया था. बीडीओ ने बताया कि वहां पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि इस प्रकार के कई बार औचक निरीक्षण किया गया पर प्रभारी को आज तक किसी पदाधिकारी ने कुछ भी नहीं बिगाड़ सका.
ये प्रभारी छात्रवृत्ति, पोशाक की राशि में भी भारी अनियमितता करते आये हैं. या तो इनकी बड़े पदाधिकारी से सांठ-गांठ है या औचक निरीक्षण मात्र छलावा है. यही नहीं कुछ दिनों पहले विद्यालय के सामने विद्यालय के बच्चे की दुर्घटना में मौत हो गयी पर विद्यालय से बाहर प्रभारी के नहीं निकलने पर ग्रामीण काफी आक्रामक हो गये थे. बीडीओ ने बताया कि जांच प्रतिवेदन जिला पदाधिकारी एवं शिक्षा विभाग के कार्यक्रम पदाधिकारी को अवगत कराया जायेगा ताकि विद्यालय में सुधार हो.