Advertisement
स्कूल में घुसा पानी, पढ़ाई बाधित
बेन : स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के सिद्धि बिगहा प्राथमिक विद्यालय जलजमाव से घिर गया है. जिसके कारणविद्यालय में पठन पाठन कार्य ठप हो गया है. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इस विद्यालय भवन का निर्माण गया है, लेकिन स्कूल आने जाने के लिए रास्ता का व्यवस्था बेहतर नहीं की गयी है. जिसके कारण विद्यालय […]
बेन : स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के सिद्धि बिगहा प्राथमिक विद्यालय जलजमाव से घिर गया है. जिसके कारणविद्यालय में पठन पाठन कार्य ठप हो गया है. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इस विद्यालय भवन का निर्माण गया है, लेकिन स्कूल आने जाने के लिए रास्ता का व्यवस्था बेहतर नहीं की गयी है. जिसके कारण विद्यालय पहुंचने में परेशानी होती है.
गरमी के दिनों में खेत की मेड़ों और पगडंडी के सहारे स्कूल जाना पड़ता है. बरसात के दिनों में काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. लोगों की शिकायत है कि प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के नजरअंदाज की वजह से बच्चों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. ग्रामीण रामजी पाल,रंजीत प्रसाद,कपिन्द्र प्रसाद आदि का कहना है कि रास्ते का निर्माण नहीं कराये जाने के कारण स्कूल जाने में बच्चों को परेशानी होती है. साथ ही, स्कूल की व्यवस्था भी ठीक नहीं है. यहां पठन-पाठन से लेकर एमडीएम तक सही तरीका से संचालन नहीं किया जाता है. इस वजह से बच्चे सरकारी स्कूल के जगह अन्य निजी स्कूल जाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement