Advertisement
पंचाने नदी में उफान से तबाही
आपदा. बबुरबन्ना डायवर्सन फिर हुआ ध्वस्त, रहुई में भी स्थिति गंभीर बियावानी पुल पर बह रहा साढ़े तीन फुट पानी डीएम ने रहुई के रहीमगंज पुल के पास पानी निकलने के लिए बांध का किया निरीक्षण रहुई के कई गांवों में घुसा बाढ़ का पानी बिहारशरीफ/रहुई : पंचाने नदी में उफान से शहर व उसके […]
आपदा. बबुरबन्ना डायवर्सन फिर हुआ ध्वस्त, रहुई में भी स्थिति गंभीर
बियावानी पुल पर बह रहा साढ़े तीन फुट पानी
डीएम ने रहुई के रहीमगंज पुल के पास पानी निकलने के लिए बांध का किया निरीक्षण
रहुई के कई गांवों में घुसा बाढ़ का पानी
बिहारशरीफ/रहुई : पंचाने नदी में उफान से शहर व उसके आसपास के क्षेत्रों में लोगों की परेशानियां काफी बढ़ गयी है. पंचाने नदी में पानी बढ़ने से एनएच 31 से बियावानी जाने वाली सड़्र पर पानी की तेज धारा बह रही है. बियावानी पुल पर करीब तीन फुट से अधिक पानी बह रहा है.
इसके कारण यह मार्ग लोगों के आवागमन के लिए अवरूद्ध हो गया है. बियावानी की ओर से एनएच 31 पर बिहारशरीफ आने-जाने वाले लोगों को मघड़ा की ओर से गोला पर होते हुए आना-जाना पड़ रहा है. पंचाने नदी की तेज धारा से बबुरबन्ना पुल के पास स्थित डायवर्सन एक बार फिर से ध्वस्त हो गया है. इस डायवर्सन के ऊपर से होकर पानी की तेज धारा बह रही है.
जिसके कारण इस रास्ते एनएच 31 पर आने-जाने वाले लोगों का आवागमन अवरुद्ध हो गया है. पंचाने नदी का पानी अधिक हो जाने के कारण रहुई प्रखंड के रहीमपुर एवं आसपास के गांवों में बाढ़ की स्थिति से निबटने के लिए जिलाधिकारी डॉ त्याग राजन एसएम अधिकारियों के दल के साथ शुक्रवार की सुबह से ही कैंप किये हुए हैं. उनके साथ डीडीसी कुंदन कुमार व जल संसाधन विभाग के अभियंताओं की पूरी टीम बाढ़ से बचाव में लगी है. रहीमपुर गंजपुर स्थित पुल की जल बहाव क्षमता कम होने के कारण उसके दोनों तरफ की जमीन खोद कर जल निकासी की व्यवस्था की गयी है.
ऐसा इसलिए किया गया है कि जल की निकासी लगातार जारी रहे. जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी लाल बाबू ने बताया कि पानी अधिक जमा हो जाने पर देर से जल निकासी की व्यवस्था की जाती तो पुल के दोनों तरफ अधिक क्षति होने का अंदेशा पैदा हो गया था. रहुई के मध्य विद्यालय दुर्जनपुर व मध्य विद्यालय रहीमपुर मे राहत शिविर भी बनाया गया है. इन राहत शिविरों में आम लोगों के अलावा पशुओं के लिए सभी प्रकार की व्यवस्था की गयी है. रहीमपुर गंजपर के पुल के दोनों तरफ की मिट्टी काट देने से नीचे की ओर तेजी से पानी की निकासी हो रही है, मगर इसके कारण प्रखंड के कई गांवों में पानी घुस गया हे.
रहुई के दुलचंदपुर,सैदल्ली,सैदी,लोहरनचक,इंडवास, जनकपुर आदि गांव पूरी तरह पानी से घिर गये हैं. इन गांवों की गलियों में टेहुना भर पानी जमा हो गया है. दुलचंदपुर गांव में आवागमन के लिए लोहे का पुल ग्रामीणों ने बताया है. बिरजू प्रसाद का घर बाढ़ के पानी से ध्वस्त हो गया है. जिलाधिकारी ने पूरे जिले में जहां-जहां बाढ़ की संभावना है, वहां के अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है.
सभी सीओ, बीडीओ एवं एसडीओ को अपने क्षेत्र के अंतर्गत नदियों पर सतत निगरानी रखने को कहा गया है. अधिकारियों को सख्त आदेश दिया गया हे कि बाढ़ से बचाव व राहत के लिए जिस तरह के कदम उठाने की जरूरत हो, अविलंब वैसा कदम उठायें. उन्होंने प्रखंडों के वरीय पदाधिकारियों तथा जल संसाधन विभाग के अभियंताओं को भी अपने-अपने क्षेत्र में कैंप करने का आदेश दिया गया है. आपदा प्रबंधन शाखा को नाव,मोटरबोट,पॉलीथीन सीट एवं अन्य सामग्री तथा प्रशिक्षित गोताखोर की पर्याप्त व्यवस्था कर लेने का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement