आयोजन. उपराष्ट्रपति का आगमन आज, फिल्म फेस्टिवल में होंगे शामिल
Advertisement
स्वास्थ्य महकमा हुआ सतर्क
आयोजन. उपराष्ट्रपति का आगमन आज, फिल्म फेस्टिवल में होंगे शामिल टीमों में पावापुरी मेडिकल कॉलेज के भी डॉक्टर शामिल बिहारशरीफ : उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम में चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह से सुदृढ़ रहेगी. इसकी मुकम्मल व्यवस्था जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से की गयी है.अंतरराष्ट्रीय नालंदा विश्वविद्यालय द्वारा कन्वेंशन सेंटर,राजगीर में आयोजित फिल्म फेस्टिवल कार्यक्रम में […]
टीमों में पावापुरी मेडिकल कॉलेज के भी डॉक्टर शामिल
बिहारशरीफ : उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम में चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह से सुदृढ़ रहेगी. इसकी मुकम्मल व्यवस्था जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से की गयी है.अंतरराष्ट्रीय नालंदा विश्वविद्यालय द्वारा कन्वेंशन सेंटर,राजगीर में आयोजित फिल्म फेस्टिवल कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आठ सितंबर को उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी नालंदा आएंगे. इसके मद्देनजर स्वास्थ्य व्यवस्था के तहत स्वास्थ्य सुविधा के लिए मेडिकल टीमों का गठन किया गया है.
टीमों में एंबुलेंस चिकित्सा दल भी शामिल हैं. टीमों में शामिल किये गये चिकित्सकों व पारा मेडिकल स्टॉफों की प्रतिनियुक्ति स्थल वार की गयी है.जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से कुल तेरह मेडिकल टीमें बनायी गयी हैं.
हर टीम में चार विशेषज्ञ डॉक्टर शामिल: उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम के मद्देनजर गठित मेडिकल टीमों में से हर टीम में चार-चार विशेषज्ञ चिकित्सक शामिल किये गये हैं.
साथ ही टीम में कम्पाउंडर व एक-एक चतुर्थवर्गीय कर्मचारी भी सम्मिलत किये गये हैं.गठित टीमों में से एक टीम में मेडिकल अफसर के साथ फूड सेफ्टी अफसर भी शरीक किये गये हैं.चिकित्सा दल में पावापुरी मेडिकल कॉलेज के भी विशेषज्ञ चिकित्सकों को शामिल किया गया है.
चिकित्सीय सुविधाओं से लैस रहेगी टीम: गठित मेडिकल टीमें पूरी तरह से चिकित्सीय सुविधाओं से लैस रहेंगी.जिसमें आवश्यक जीवन रक्षक दवाइयां पर्याप्त रूप से उपलब्ध होंगी.ताकी जरूरतमंद लोगों को सुलभ तरीके से चिकित्सा सेवा उपलब्ध करायी जा सके.अनुमंडलीय अस्पताल राजगीर को भी चिकित्सीय सुविधाओं से लैस किया गया है.
अस्पताल के ओटी,आईसीयू ,वार्ड को सुव्यवस्थित करने का काम किया जा चुका है.साथ ही राजगीर अनुमंडलीय अस्पताल में ब्लड बैंक में ब्लड की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है.सिविल सर्जन ने राजगीर अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक को निर्देश दिया है कि अस्पताल से लेकर कार्यक्रम स्थल तक पूरी तरह से चिकित्सीय व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखेंगे. गठित टीमों को समय पर तैनाती की व्यवस्था करेंगे.इतना ही नहीं नालंदा खंडहर के पास भी टीम काम करेगी.साथ ही नालंदा एचीएचसी में भी टीमें तैनात की गयी हैं. इस अस्पताल को भी चिकित्सा सुविधाओं से लैस किया गया है.
सिलाव में टीमें करेंगी काम
उपराष्ट्रपति कार्यक्रम के दौरान सिलाव पीएचसी व सिलाव बाजार में भी मेडिकल टीमें काम करेंगी. इसकी भी व्यवस्था कर दी गयी है.इन टीमों में एम्बुलेंस की भी व्यवस्था की गयी है. एम्बुलेंस चिकित्सा दलों को भी चिकित्सीय उपकरणों व जीवनरक्षक दवाओं से लैस किया गया है.
एम्बुलेंस दलों में डॉक्टर व पारा मेडिकल कर्मचारी शामिल किये गये हैं. सिलाव अस्पताल के प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि इन टीमों को समय पर तैनाती सुनिश्चित करेंगे. जिन अस्पतालों के चिकित्सकों व पारा मेडिकल स्टॉफों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. वहां के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व उपाधीक्षकों से कहा गया है कि संबंधित चिकित्सकों व कर्मियों को समय पर उपस्थिति सुनिश्चित कराएंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement