पति-पत्नी के झगड़े में मां ने दिया घटना को अंजाम
Advertisement
बहादी बिगहा में दो मासूम बच्चियों की हत्या
पति-पत्नी के झगड़े में मां ने दिया घटना को अंजाम गला दबा कर हत्या कर देने की आशंका बिहारशरीफ/अस्थावां : सारे थाना क्षेत्र के बहादी बिगहा गांव में पति पत्नी के झगड़े में मां रुबी के द्वारा अपनी दो मासूम बच्चियों की गला दबा कर हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मृतक […]
गला दबा कर हत्या कर देने की आशंका
बिहारशरीफ/अस्थावां : सारे थाना क्षेत्र के बहादी बिगहा गांव में पति पत्नी के झगड़े में मां रुबी के द्वारा अपनी दो मासूम बच्चियों की गला दबा कर हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.
मृतक दोनों बच्चियों के मामा ने अपनी बहन पर दोनों बच्चियों की हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना की जानकारी देते हुए ग्रामीण डीएसपी शैर्फूर रहमान ने बताया कि यह घटना पति पत्नी के झगड़े का परिणाम पहली नजर में दिखायी पड़ता है. मृतक बच्चियों की मां मायके में रह रही थी. उसका पति ससुराल आकर उसे तथा बच्चों को अपने साथ ले जाना चाहता था. पति ने इसके लिए फोन कर ससुराल वालों को सूचना दी थी.
उस दौरान पत्नी ने पति से कहा कि लेने आओगे तो दोनों बच्चियों को मरा मुंह देखोगे. एसडीपीओ ने बताया कि मृतक बच्चियों के मामा ने इसकी पुष्टि की है. पति अपनी पत्नी व बच्चों को लेने के लिए आने वाला था. इसके पूर्व ही इस तरह की घटना को अंजाम दे दिया गया.
उन्होंने बताया कि पति पत्नी को तीन बच्चियां थी. पर कोई लड़का नहीं था. इसी बात को लेकर पति पत्नी में झगड़ा होने का अंदेशा है. समाचार प्रेषण तक मृतक दोनों बच्चियों की मां व उसके मामा के नाम की जानकारी नहीं मिल सकी है. सारे थानाध्यक्ष का फोन आउट ऑफ रेंज बता रहा था. एसडीपीओ ने भी नाम की पूरी जानकारी नहीं होने की बात बतायी है. प्राथमिकी दर्ज होने की कार्रवाई की सूचना मिली है. मृतक दोनों बच्चियों में एक छह माह की सुगनी,जबकि दूसरी सोनम तीन साल की बतायी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement