Advertisement
जिले के 41 गांवों में हो रही फॉगिंग
कालाजार की रोकथाम के लिए चलाया जा रहा अभियान बिहारशरीफ. कालाजार की रोकथाम के लिए इन दिनों जिले में फॉगिंग अभियान चलाया जा रहा है. नालंदा जिले के 12 प्रखंडों में यह फॉगिंग की जा रही है. 16 अगस्त से जिले के 12 प्रखंडों के 41 गांवों में जिला कालाजार विभाग की ओर से घर-घर […]
कालाजार की रोकथाम के लिए चलाया जा रहा अभियान
बिहारशरीफ. कालाजार की रोकथाम के लिए इन दिनों जिले में फॉगिंग अभियान चलाया जा रहा है. नालंदा जिले के 12 प्रखंडों में यह फॉगिंग की जा रही है. 16 अगस्त से जिले के 12 प्रखंडों के 41 गांवों में जिला कालाजार विभाग की ओर से घर-घर जाकर जिला कालाजार मलेरिया विभाग के कर्मचारी इस कार्य में लगे हुए है. इस अभियान को सफल बनाने के लिए कुल सात छिड़काव दल काम कर रहे हैं. माइक्रोप्लान बनाकर छिड़काव दल के सदस्य घर-घर जाकर छिड़काव कर रहे हैं. ताकी बालूमक्खी के लार्वा को पूरी तरह से मारा जा सके. यह अभियान पूरे जिले में करीब दो माह तक चलाया जाएगा. ताकी लक्ष्य के अनुसार कालाजार की रोकथाम के लिए फॉगिंग की जाएगी.
जिले में 14 कालाजार के मरीज हैं
नालंदा जिले में इस साल अब तक जिले के विभिन्न प्रखंडों में कालाजार के मरीज मिल चुके हैं. जिसमें सबसे अधिक नगरनौसा प्रखंड में कुल आठ मरीज हैं.
इसके अलावा हिलसा प्रखंड में तीन ,इस्लामपुर में एक,कतरीसराय प्रखंड में एक व बिहारशरीफ प्रखंड में भी कालाजार के एक मरीज की पहचान हो चुके हैं. जिला कालाजार विभाग वैसे क्षेत्रों में छिड़काव करने में लगा है जहां तीन साल पहले तक इसके मरीज मिले थे. इन प्रखंडों के चिहिंत गांवों में इस बार भी इसका छिड़काव किया जा रहा है.
पिछले साल इस्लामपुर में थे अधिक मरीज
पिछले साल जिले के इस्लामपुर प्रखंड में कालाजार के सबसे अधिक मरीज पाये गये थे. इस प्रखंड में गत साल 42 मरीज पाये गये थे. जिसमें से सबसे अधिक भोलापुर गांव में. हालांकि इस बार इस्लामपुर प्रखंड में मात्र एक कालाजार के मरीज मिले हैं. इससे जिला स्वास्थ्य विभाग ने बहुत ही राहत महसूस की है.
इस बार अभी तक सबसे ज्यादा मरीज नगरनौसा प्रखंड के तकियापर मुसहरी में पाये गये हैं. सिविल सर्जन सुबोध प्रसाद सिंह ने बताया कि जिले में कालाजार की रोकथाम के लिए माइक्रोप्लान के तहत जिले के कुल 12 प्रखंडों में छिड़काव अभियान चलाया जा रहा है. जिला मलेरिया विभाग की ओर से यह छिड़काव अभियान चलाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement