बिहारशरीफ : मानपुर थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र दरियापुर पुल के पास से चेहरा पहचानो इनाम पाओ के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस ने पांच हजार नकद,दो मोबाइल व एक एटीएम बरामद किया है. इसकी जानकारी देते हुए मानपुर के थानाध्यक्ष अनुप कुमार ने बताया कि सोमवार की संध्या में थाना क्षेत्र के मानपुर गांव से शिवनंदन महतो के पुत्र नरेश प्रसाद को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार नरेश प्रसाद से पूछताछ के बाद सकी निशानदेही पर थाना क्षेत्र के दरियापुर पुल के पास से यमुना प्रसाद के पुत्र रंजीत कुमार एवं शैलेन्द्र कुमार उर्फ पुलपुल दोनों कतरीसराय के वरीठ गांव निवासी को एक एटीएम, पांच हजार नकद व दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है. ये सभी चेहरा पहचानों इनाम पाओ गिरोह के सदस्य हैं. रंजीत कुमार ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह चेहरा पहचानो इनाम पाओ गिरोह के लिए विज्ञापन का कार्य देखता है.