बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 23 में कई समस्याएं है.कई मोहल्लों में अभी भी कई कच्ची सड़क हैं.पेयजल के लिए पर्याप्त पहल नहीं की गयी है. हर घर को नल जल कनेक्शन के लिए पाइप विस्तार का काम आधे एरिया में नहीं की गयी हैं. नया वार्ड होने के कारण मोहल्लों का विस्तार जारी हैं.
Advertisement
चचरी पुल से होकर पहुंचते हैं घर
बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 23 में कई समस्याएं है.कई मोहल्लों में अभी भी कई कच्ची सड़क हैं.पेयजल के लिए पर्याप्त पहल नहीं की गयी है. हर घर को नल जल कनेक्शन के लिए पाइप विस्तार का काम आधे एरिया में नहीं की गयी हैं. नया वार्ड होने के कारण मोहल्लों का विस्तार […]
सोहनकुआं से दूसरे वार्ड में भेजा जाता है पानी
बिहारशरीफ : वर्ष 2006 में शहर का परिसीमन हुआ था. नगर परिषद से नगर निगम बनने के बाद वार्ड संख्या 23 का गठन हुआ था.नया वार्ड होने के कारण इस वार्ड को विकसित एरिया माना गया हैं. इस वार्डे में नये मोहल्ले व आबादी का भी विस्तार जिस तेजी से हो रहा है उसके अनुसार वार्ड में सुविधाएं नहीं दी गयी है. इसके कारण इस वार्ड के कई मोहल्ले में कई परेशानियां. इस वार्ड में एक हौजे बब्बर है.
इसमें जमा होने वाले गंदे जल की निकासी के लिए नाला नहीं बनाया जा सका हैं. इसके कारण सोहनकुआं के दक्षिणी हिस्से के घरों में गंदा जल घर में प्रवेश कर जाता है. इस वार्ड के आधे हिस्से में अभी तक नल जल सेवा की शुरूआत नहीं की गयी है.इसके कारण पेयजल के लिए भी इस वार्ड में काफी दिक्कत हैं. सोहन कंआं में हैवी बोरिंग तो बना है लेकिन इसके पानी से मथुरिया मोहल्ले के लोगों की प्यास बुझ रही हैं.
वार्ड की आबादी के अनुसार सफाई कर्मी कम रहने से का मलाल है. सफाई की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने से जहा-तहां गंदगी पसरी रहती है. और तो और नालियों का गंदे जल की निकासी के लिए नाला नहीं बनाया गया हैं. पर्याप्त जगह होने के बाद भी अभी तक इस वार्ड में एक भी सामुदायिक भवन नहीं बनाया जा सका है. वार्ड में कई और समस्याएं हैं.
सड़कों पर जानवर बांधने से आवागमन प्रभावित :इस वार्ड के सोहनकुआं मार्ग के मुख्य सडक पर जहां-जहां जानवर बांधे रहने से आवागमन में लोगों को भारी परेशानी होती है. रामचंद्रपुर मुख्य मार्ग जाम जमने की स्थिति में एनएन व बस स्टैंड तक पहुंचने की लाइफ लाइन है. लाइफ लाइन पर मवेशी बांधने रहने से आये दिन लोगों के बीच बकझक की भी घटनाएं होती रहती हैं.लोगों को सडक से हटाकर मवेशी बांधने के लिए कई बाद अपील भी की जा सकी है. फिर लोग अपने आचरण में सुधार नहीं ला रहे हैं.
घर तक पहुंचने के लिए बना चचरी पुल.
विकास कार्यों का नहीं मिल रहा लाभ
मच्छरों का प्रकोप ज्यादा है. हर दिन फांगिंग होना चाहिए.खासकर गलियों में. गलियों में फांगिंग न कराकर सड़क पर ही सिर्फ फांगिंग करायी जाती हैं.
प्रदीप कुमार शर्मा, वार्ड संख्या 23
जल निकासी की व्यवस्था होनी चाहिए. रास्ता बनाये जाने की जरूरत हैं. गलियों में पर्याप्त संख्या में एलईडी लगना चाहिए. पार्षद के प्रयास से एक करोड रुपये से गगनदीवान डोमटोली से एनएच को जोडने वाले स्थान तक नया मार्ग बनाया जा रहा हैं.
दिलीप पांडेय, वार्ड संख्या 23
सबका विकास सबका साथ की धारा पर पार्षद द्वारा काम कराया जा रहा है. मुख्य सडक से अतिक्रमण हटाये जाने की आवश्यकता है.
डॉ.चंद्रेश्वर प्रसाद,वार्ड संख्या 23
परिसीमन के बाद नया वार्ड बना है इसके कारण यहां ज्यादा काम की जरूरत हैं. नगर निगम को इस पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए. वार्ड का एरिया भी बहुत बड़ा है. इसके अनुसार आवंटन भी नहीं मिल पा रहा जिससे सभी क्षेत्र का समुचित विकास हो सकें. फिर भी प्राथमिकता के आधार पर मोहल्ले में विकास के काम कराये जा रहें हैं.
दिलीप कुमार ,पार्षद 23
वार्ड संख्या 23
वार्ड की आबादी 8800
वोटरो की संख्या4500
खराब चापाकल की संख्या 03
स्टैंड पोस्ट 03
स्कूलों की संख्या 01
आंगनबाड़ी केद्र 04
सफाई कर्मी 07
वार्ड के मोहल्ले
रांची रोड पश्चमी भाग,गौरक्षणी, मुरारपुर, भरावपर, सोहनकुआं, बांधपर, रामचंद्रपुर, गगनदीवान डोमटोली, मदरसा गली.
क्या कहते है मेयर
शहर के लोगों को बेहतर नाग्रिक सुविधा मिले इसके लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं. संसाधन के अनुरूप सभी वार्ड में योजनाओं को देकर विकास कराया जा रहा हैं.
सुधीर कुमार मेयर, नगर निगम बिहारशरीफ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement