जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित
46800 परीक्षा में भाग लेंगे नवसाक्षर
नव साक्ष्ररों की महापरीक्षा को लेकर दिन भर जिला नियंत्रण कक्ष कार्य करेगा जो प्रत्येक दो घंटे पर सभी प्रखंडों में संचालित परीक्षा केंद्रों की जानकारी लेकर जन शिक्षा निदेशालय को अवगत करायेगी. महापरीक्षा से संबंधित शिकायत या जानकारी प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा नियंत्रण कक्ष के पंचानन्द कुमार 9608065215 व राहुल रंजन 7870918468 नंबर पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
बिहारशरीफ : जिले के 15 से35 आयु वर्ग के नवसाक्षर पुरुष एवं महिलाओं की परीक्षा रविवार को होगी. इस महापरीक्षा को सफल संचालन के लिए विभाग द्वारा सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. राज्य संपोषित योजना महादलित,दलित , अल्पसंख्यक व अत्यंत पिछड़ा वर्ग की महिलाएं व पुरुषों अक्षर आंचल योजना व साक्षर भारत योजना के तहत कुल 46800 नवसाक्षर महिला एवं पुरुष इस परीक्षा में शामिल होंगे. इसके लिए जिले की सभी 249 पंचायतों के मध्य विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
10बजे से 5 बजे तक होने वाली परीक्षा तीन स्तरों में होगी. प्रथम स्तर में लिखना 50 अंक,दूसरा स्तर पढ़ना 50 अंक व तीसरा स्तर जोड़ गणित 50 अंक कुल 150 अंकों की परीक्षा ली जायेगी.परीक्षा की कॉपी संबंधित प्रखंड संसाधन केंद्रों में जमा होगी जहां से इसकी जांच कर जिला को रिपोर्ट करेगी.