23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास की आस में गुजरे पांच साल

बेगूसराय(नगर) : कहने को नगर निगम लेकिन सुविधाएं पंचायत से भी बदतर.विकास की आस में गुजर गये पांच साल लेकिन नहीं बदल पायी वार्ड की सूरत. यह हाल है बेगूसराय नगर निगम के वार्ड नंबर 44 का जहां के लोग बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं. निगम में शामिल होने के बाद जितनी ही लोगों को […]

बेगूसराय(नगर) : कहने को नगर निगम लेकिन सुविधाएं पंचायत से भी बदतर.विकास की आस में गुजर गये पांच साल लेकिन नहीं बदल पायी वार्ड की सूरत. यह हाल है बेगूसराय नगर निगम के वार्ड नंबर 44 का जहां के लोग बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं. निगम में शामिल होने के बाद जितनी ही लोगों को प्रसन्नता हुई कि अब इस इलाके के दिन बहुरेंगे लेकिन आज की तिथि में यहां के लोग समस्याओं के मकड़जाल में उलझे हुए हैं. लेकिन इस वार्ड की सुधि लेने के लिए किसी के पास वक्त नहीं है.

पंचायत और निगम दोनों की सुविधाओं से वंचित :इस वार्ड के लोगों की स्थिति न घर के न घाट के वाली कहावत को चरितार्थ कर रही है. वार्ड नंबर 44 का खातोपुर पंचायत और निगम दोनों की सुविधाओं से वंचित है. निगम क्षेत्र में आ जाने के बाद भी आज भी यहां के लोग देहात की तरह की जीवन बसर कर रहे हैं. यहां के लोग आने वाले जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों से इस संबंध में सवाल कर रहे हैं लेकिन आज तक इस दिशा में कोई ठोस जवाब नहीं मिल पाया है.
बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं लोग :इस वार्ड के लोग बिजली की समस्या से लंबे समय से जूझ रहे हैं. काफी कुछ परिवर्तन हो गया है लेकिन इस वार्ड के लोग आज भी बांस के सहारे ही बिजली का तार खींच कर अपने घरों में रोशनी की व्यवस्था कर रहे हैं. बांस के सहारे लोगों के घरों तक पहुंचा यह बिजली का तार हमेशा किसी अनहोनी की घटना को आमंत्रण दे रहा है. लेकिन इस खतरे और अनहोनी से निजात दिलाने की दिशा में आज तक किसी प्रकार का ठोस पहल नहीं हुई है.
इस वार्ड में नहीं है सड़क की दुरुस्त व्यवस्था :बेगूसराय नगर निगम के वार्ड नंबर 44 में आज भी कई इलाके में सड़क की व्यवस्था दुरुस्त नहीं है. जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ता है. खास कर बरसात के दिनों में इन जर्जर सड़कों से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस वार्ड में सफाई की भी व्यवस्था दुरुस्त नहीं है.कई बार इस वार्ड की समस्याओं को लेकर यहां के लोगों ने शासन और प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया लेकिन आज तक इस दिशा में किसी प्रकार की पहल नहीं हुई.
शिक्षा के स्तर को उठाने के लिए जोरदार पहल की जरूरत:इस वार्ड में अधिकांश मध्यमवर्गीय व मजदूर वर्ग के लोग रहते हैं. इन परिवारों तक शिक्षा की रोशनी पहुंचे इसके लिए शिक्षा के स्तर में गुणात्मक पहल करने की जरूरत है. लेकिन इस दिशा में महज खानापूर्ति ही की जा रही है.
निगम की सुविधा के लिए आज भी इंतजार कर रहे लोग:बेगूसराय नगर निगम के वार्ड नंबर 44 में रहने वाले लोगों को मूलभूत सुविधाओं, राशन कार्ड,शौचालय, पेयजल, रोशनी, शिक्षा का लाभ मिलने के लिए आज भी कई परिवार बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
अभी तक मूलभूत सुविधाएं भी नहीं पायीं हैं
मेरे घर तक लगभग सात से आठ बिजली पोल की आवश्यकता है. लेकिन आज तक पोल नहीं गाड़ा गया है .नतीजा है कि बांस के सहारे ही बिजली जलाने के लिए हम लोगों को मजबूर होना पड़ रहा है.
कुशो प्रसाद, वार्ड नंबर 44
हमलोगों के द्वारा समय पर बिजली का भुगतान भी किया जा रहा है. बिजली पोल की अति आवश्यकता है.बांस के सहारे तार घर तक ले जाकर बिजली का बल्व जला रहे हैं. इससक हमेशा खतरा बना रहता है.
मो महबूब आलम, वार्ड नंबर 44
बिजली की समस्या समेत अन्य समस्याओं को लेकर यहां के लोग जूझ रहे हैं. कई बार यहां के लोगों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों समेत जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया लेकिन आज तक इस दिशा पहल नहीं हुई .
मो सरबरे, वार्ड नंबर 44
निगम में आने के बाद लगभग पांच वर्षों के बाद भी इस वार्ड की सूरत नहीं बदल पायी है. बिजली की जहां लचर व्यवस्था से लोग जूझ रहे हैं वहीं अन्य समस्याओं से भी लोगों के लिए सिरदर्द बना हुआ है.
मो शकील, वार्ड नंबर 44
बेगूसराय नगर निगम के वार्डो को दुरुस्त बनाने के लिए पहल शुरू कर दी गयी है. शीघ्र ही वार्ड की तसवीर बदल जायेगी. इसके लिए जोरदार पहल शुरू कर दी गयी है. कुछ वार्डों में समस्याओं की जानकारी मिल रही है. जिसे युद्धस्तर पर दूर करने का प्रयास किया जा रहा है.
उपेंद्र प्रसाद सिंह,महापौर, बेगूसराय
निगम में शामिल होने के बाद लोगों में आस जगी थी कि अब विकास दिखाई पड़ेगा लेकिन अभी तक हमलोग विकास से काफी दूर है. वार्ड में सड़क, बिजली, पानी की जरूरत है. नये महापौर से लोगों को काफी उम्मीदें है.
रामागार प्रसाद,स्थानीय निवासी नगर निगम
निगम का वार्ड नंबर 44 एक नजर में-:
वार्ड की आबादी लगभग 12,000
बांस के सहारे तार ले जाकर लोग जला रहे हैं
बिजली
वार्ड में नहीं है सड़क की दुरुस्त व्यवस्था
निगम में आने के बाद लोगों को नहीं नसीब हो रही कोई सुविधा
शिक्षा के लिए इस वार्ड में ठोस पहल करने की जरूरत
वार्ड के जरूरतमंद लोगों को नहीं मिल पाया है योजनाओं का लाभ
वार्ड में दुरुस्त नहीं है सफाई व पानी की व्यवस्था
आज वार्ड 22 में
5 अगस्त को वार्ड नंबर 22 की समस्याओं का अवलोकन करेंगे प्रभात खबर प्रतिनिधि,लोगों की राय से होंगे रू -ब-रू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें