मवेशी का शव इंजन में फंस जाने से आयी इंजन में खराबी
Advertisement
मगध एक्स से टकराया मवेशी, इंजन फेल
मवेशी का शव इंजन में फंस जाने से आयी इंजन में खराबी चार घंटे तक खड़ी रही ट्रेन दूसरा इंजन आने पर खुल सकी ट्रेन इस्लामपुर-फतुहा रेलखंड पर हुआ हादसा हिलसा (नालंदा): इस्लामपुर-फतुहा रेलखंड में सोमवार की देर शाम को मगध एक्सप्रेस की चपेट में आने से दो मवेशियों की मौत हो गयी. मवेशी के […]
चार घंटे तक खड़ी रही ट्रेन
दूसरा इंजन आने पर खुल सकी ट्रेन
इस्लामपुर-फतुहा रेलखंड पर हुआ हादसा
हिलसा (नालंदा): इस्लामपुर-फतुहा रेलखंड में सोमवार की देर शाम को मगध एक्सप्रेस की चपेट में आने से दो मवेशियों की मौत हो गयी. मवेशी के शव के इंजन में फंस जाने के कारण घंटों तक ट्रेन हिलसा स्टेशन से दक्षिण ढीबरा पर गांव के पास खड़ी रही. पटना से दूसरा इंजन आने के बाद ट्रेन को दिल्ली के लिए रवाना किया गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को इस्लामपुर से नयी दिल्ली जाने वाली मगध एक्सप्रेस के चपेट में इस्लामपुर-फतुहा रेलखंड पर स्थित ढीबरा पर गांव के पास दो भैंसें आ गयीं, जिनकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी.
हादसे के बाद ट्रेन के इंजन में मवेशियों का शव फंस गये, जिससे इंजन में तकनीक खराबी आने के कारण इंजन फेल हो गया. करीब चार घंटे तक मगध एक्सप्रेस हिलसा स्टेशन से दक्षिण ढीबरा पर गांव के पास खड़ी रही. हादसे के बाद ट्रेन में बैठे यात्रियों में अफरातफरी का माहौल बना रहा. बताया जाता है कि दोनों मवेशी ढीबरा पर गांव निवासी टुन्ना यादव के थे.
डाउन में भी हुआ हादसा : दिल्ली-इस्लामपुर डाउन में मगध एक्सप्रेस में टिकट चेकिंग के दौरान इस्लामपुर-फतुहा रेलखंड पर गोकुल नगर हॉल्ट के समीप चलती ट्रेन से तीन यात्री कूद पड़े. बताया जाता है कि तीनों यात्रियों में इस्लामपुर थाना क्षेत्र के बड़की पैठना का राजू कुमार, रवींद्र कुमार एवं रवि कुमार थे, जो बिना टिकट के ही सफर कर रहे थे. चलती ट्रेन से कूदने के कारण तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इलाज के लिए दौरान एक युवक की मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement