बख्तियारपुर में शराब के साथ फौजी पकड़ाया
Advertisement
मालिकों पर आरोपपत्र गठन करने की कार्रवाई शुरू
बख्तियारपुर में शराब के साथ फौजी पकड़ाया बख्तियारपुर : रेल पुलिस ने शुक्रवार की रात्रि को स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक से छह बोतल शराब के साथ फौजी को गिरफ्तार कर लिया. पकड़ा गया फौजी सुजय कुमार सेना के मैडिकल कोर में लद्दाख में पदस्थापित है. जानकारी के अनुसार छुट्टी मिलने के बाद वह पंजाब […]
बख्तियारपुर : रेल पुलिस ने शुक्रवार की रात्रि को स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक से छह बोतल शराब के साथ फौजी को गिरफ्तार कर लिया. पकड़ा गया फौजी सुजय कुमार सेना के मैडिकल कोर में लद्दाख में पदस्थापित है. जानकारी के अनुसार छुट्टी मिलने के बाद वह पंजाब मेल से अपने घर बाढ़ थाने के बेलौर गांव आ रहा था. इस दौरान उसने अपने साथ कैंटीन से मिली छह बोतल शराब साथ में रख ली थी. पंजाब मेल बाढ़ स्टेशन पर नहीं रुकती है, इसलिए वह बख्तियारपुर स्टेशन पर ही उतर गया. इसी दौरान प्लेटफॉर्म पर ड्यूटी पर तैनात रेल पुलिस के जवान ने उसके बेग कि तलाशी ली. तलाशी के दौरान फौजी के पास से छह बोतल शराब बरामद हुई. पुलिस ने गिरफ्तार कर फौजी को जेल भेज दिया.
देशी शराब के साथ चार धराये
फुलवारीशरीफ .परसाबाजार और गोपालपुर पुलिस ने देशी शराब के चार धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है . परसाबाजार पुलिस ने पीपरा मोड़ के पास पांच लीटर देशी शराब के साथ छोटे पासवान , राजेश कुमार व दीपक कुमार को गिरफ्तार किया . वहीं, गोपालपुर पुलिस ने मनोहरपुर कच्छुआरा मुसहरी गांव से साकी मांझी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है .
ये बसें हुईं जब्त
जेएच 01 एवाइ 8675 : 10 बोतल
गिरफ्तारी : चालक : अखिलेश कुमार
बस मालिक के खिलाफ आरोप पत्र समर्पित करने के लिए जमशेदपुर से विस्तृत विवरण मांगा गया
जेएच 01 एबी 3478 : 12 बोतल
गिरफ्तारी : चालक : शैलेश सिंह तथा खलासी दिलीप सिंह
बस मालिक महेंद्र यादव के खिलाफ आरोपपत्र दायर
बीआर 01 पीसी 7586 : 24 बोतल
गिरफ्तारी : चालक : कल्पु कुमार और खलासी विजय पासवान
बस मालिक सुचिता चौधरी पर मामला दायर कराने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement