पहल . वार्ड को किया गया चिकित्सीय उपकरणों से लैस, हुई सहूलियत
Advertisement
सदर अस्पताल में खुला डेंगू वार्ड
पहल . वार्ड को किया गया चिकित्सीय उपकरणों से लैस, हुई सहूलियत डेंगू के डंक से निबटने की तैयारी जिला स्वास्थ्य विभाग ने कर ली है. डेंगू के डंक से पीड़ित होने वाले मरीजों के इलाज के लिए मुकम्मल व्यवस्था की गयी है. सदर अस्पताल में डेंगू वार्ड खोला गया है. इस विशेष वार्ड में […]
डेंगू के डंक से निबटने की तैयारी जिला स्वास्थ्य विभाग ने कर ली है. डेंगू के डंक से पीड़ित होने वाले मरीजों के इलाज के लिए मुकम्मल व्यवस्था की गयी है. सदर अस्पताल में डेंगू वार्ड खोला गया है. इस विशेष वार्ड में मरीजों के भरती के लिए कुल 15 बेड लगाये गये हैं.
अस्पताल में लगाये गये 15 बेड
डॉक्टर व कर्मी किये गये तैनात
बिहारशरीफ : बरसात शुरू हो गयी है. डेंगू का डंक मारने का खतरा बढ़ गया है. बरसात के मौसम में अमूमन तौर पर डेंगू के मरीज मिलने शुरू हो जाते हैं. डेंगू के डंक से निबटने की तैयारी जिला स्वास्थ्य विभाग ने कर ली है. डेंगू के डंक से पीड़ित होने वाले मरीजों के इलाज के लिए मुकम्मल व्यवस्था की गयी है. सदर अस्पताल में डेंगू वार्ड खोला गया है. इस विशेष वार्ड में मरीजों के भरती के लिए कुल 15 बेड लगाये गये हैं. ताकि चिह्नित होने वाले संदिग्ध व कंफर्म मरीजों को आसानी से भरती कर उसका इलाज किया जा सके.
डीइओ को लिखा गया पत्र
डेंगू से बचाव व लक्षण की जानकारी देने के लिए डीइओ को भी जिला स्वास्थ्य विभाग ने पत्र भेजा है. डॉ. कुमार ने बताया कि डीएओ अपने स्तर से स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को इस बीमारी के लक्षण,बचाव आदि के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने की व्यवस्था करेंगे. प्रारंभिक लक्षण मिलने पर अस्पताल में भेजने व प्रभारी को सूचित करेंगे.
फॉगिंग चालू रखने की हिदायत
जिला मलेरिया पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि फॉगिंग मशीन को दुरुस्त कर चालू रखें.ताकि मरीज चिहिंत होने पर संबंधित क्षेत्र में मालाथियॉन का छिड़काव किया सके . छिड़काव से डेंगू मच्छर के लार्वा को मारने में आसानी हो सके.
आशा,सेविकाएं व एएनएम होंगी ट्रेंड
डेंगू बीमारी के प्रारंभिक लक्षण की पहचान करने के लिए जिले के सरकारी अस्पतालों में काम करने वाली आशा व एएनएम को ट्रेंड किया जायेगा. जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ मनोरंजन कुमार ने बताया कि पीएचसी स्तर पर उक्त कर्मियों को ट्रेनिंग की दी जायेगी. साथ ही, संबंधित क्षेत्र में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं को भी बीमारी के लक्षण व बचाव के बारे में जानकारी दी जायेगी. ताकि उक्त लोग अपने-अपने क्षेत्रों डेंगू के संदिग्ध मरीजों की पहचान आसानी तरीके से कर सकेंगी. चिह्नित होने पर मरीजों को इलाज के लिए अस्पताल भेजने का काम करेगी. साथ ही, इस बीमारी के लक्षण व बचाव के बारे में लोगों को जानकारी देगी. पीएचसी के प्रभारी अपने स्तर से प्रशिक्षण देने का काम करेंगे.
वार्ड में तीन डॉक्टर हुए तैनात
सदर अस्पताल में खोले गये डेंगू वार्ड में तीन डॉक्टरों की तैनाती कर दी गयी है. इसके अलावा तीन ‘ए’ग्रेड की परिचारिकाएं भी तैनात की जा चुकी है. ताकि संदिग्ध मरीज मिलने पर वार्ड में भरती कर उसका सहज रूप से इलाज किया सके. इस वार्ड में मरीजों को चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से क्रैश कार्ड,सैक्शन मशीन,न्यू स्लाइजर व आवश्यक दवाइयां की भी उपलब्धता सुनिश्चित की गयी है. मरीजों को चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए रोस्टर ड्यूटी चार्ट बनाया गया है. वार्ड में तैनात डॉक्टर व कर्मी रोस्टर के मुताबिक उपस्थित होकर काम करेंगे.
पीएचसी प्रभारी भी किये गये अलर्ट
डेंगू से निबटने के लिए जिले के सभी पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को भी जिला स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी चार-चार बेड अलग से लगाने के लिए कहा गया है. ताकि संबंधित क्षेत्र में यदि इसके संदिग्ध मरीजों की पहचान होती है, तो उसका प्रारंभिक तौर पर वहां पर इलाज किया सके. पीएचसी स्तर पर हर हाल में बेड लगाने को कहा गया है.
बीमारी के प्रारंभिक लक्षण
.तेज बुखार आना
. सिर व बदन में दर्द
. त्वचा में लाल रंग का दाग
. जोड़ों में दर्द
. नाक व मसूढ़ों से खून गिरना
. काला पैखाना होना
डेंगू से बचाव
. लक्षण मिलने पर तुरंत अस्पताल में जाकर इलाज करायें
. घरों के आसपास गड्ढे में जलजमाव न होने दें
. लक्षण मिलने पर डॉक्टर की सलाह से ही दवा का सेवन करें
. मच्छरदानी का प्रयोग करें
. पारासिटामौल दवा लें (डॉक्टर की सलाह पर)
क्या कहते हैं अधिकारी
डेंगू बीमारी से निबटने की पूरी तरह कर ली गयी है. सदर अस्पताल में 15 बेडों का डेंगू वार्ड खोल दिया गया. जिले में अभी तक मरीज की पहचान नहीं हो सकी है. ब्लड जांच की व्यवस्था की गयी है.
डॉ. शैलेन्द्र कुमार, उपाधीक्षक, सदर अस्पताल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement