31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेढ़ घंटे तक जाम की सड़क

पुलिस द्वारा कंडक्टर की िपटाई पर लोगों में भड़का गुस्सा डेढ़ घंटे तक जाम की सड़क लोगों ने जाम की सड़क बिहारशरीफ : एनएच 31 पर देवीसराय मोड़ के पास शनिवार को ट्रैफिक पुलिस ने गोप ट्रांसपोर्ट बस के कंडक्टर की लाठी-डंडे से पिटाई कर दी. इस घटना में बस का कंडक्टर रामेश्वर प्रसाद यादव […]

पुलिस द्वारा कंडक्टर की िपटाई पर लोगों में भड़का गुस्सा

डेढ़ घंटे तक जाम की सड़क
लोगों ने जाम की सड़क
बिहारशरीफ : एनएच 31 पर देवीसराय मोड़ के पास शनिवार को ट्रैफिक पुलिस ने गोप ट्रांसपोर्ट बस के कंडक्टर की लाठी-डंडे से पिटाई कर दी. इस घटना में बस का कंडक्टर रामेश्वर प्रसाद यादव जख्मी हो गया. घटना से नाराज लोगों ने देवीसराय मोड़ के पास एनएच 31 को करीब डेढ़ घंटे तक जाम कर दिया. पीड़ित कंडक्टर ने बताया कि वह देवीसराय मोड़ के पास बस पर सवारी उतार-चढ़ा रहा था.
इसी दौरान तीन-चार की संख्या में ट्रैफिक पुलिसवाले वहां पहुंचे और 10 रुपये की मांग करने लगे. ट्रैफिक पुलिसवालों को जब बताया कि अभी पैसा नहीं है, लौटने के बाद दे देंगे, तो ट्रैफिक पुलिस वाले आग बबूला हो गये और हाथ में लिये डंडे से पिटाई कर दी. कंडक्टर को पिटता देख आसपास के लोग व अन्य वाहन वाले वहां आ पहुंचे और ट्रैफिक पुलिस वालों को रोका, तो वे वहां से फरार हो गये. वहां से फरार होने के क्रम में एक ट्रैफिक पुलिस वाले की टोपी वहीं गिर गयी. घटना के विरोध में स्थानीय लोगों के साथ ही वाहन कर्मियों ने देवीसराय मोड़ को जाम कर दिया. एनएच 31 पर जाम रहने के कारण इस रूट पर चलने वाले वाहनों की दोनों ओर लंबी कतारें लग गयी है. सूचना मिलने पर लहेरी पुलिस मौके पर पहुंची और नाराज लोगों को काफी मशक्कत के बाद समझा-बुझा कर जाम हटाया.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि उसने बस को साइड कराया था. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. इस मामले में ट्रैफिक पुलिस के दोषी पाये जाने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
राजीव रंजन, थानाध्यक्ष, लहेरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें