28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैक्स व मिलरों पर होगी कार्रवाई

बिहारशरीफ : एसएफसी को 2500 मीटरिक टन चावल नहीं लौटानेवाले जिले के 35 पैक्स पर जिला प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगी. जिला पदाधिकारी डॉ त्याग राजन एसएम द्वारा ऐसे सभी पैक्स तथा इनसे संबद्ध मिलरों का भौतिक सत्यापन कराने का निर्देश जिला सहकारिता पदाधिकारी को दिया गया है. जांच प्रतिवेदन के आधार पर दोषी पाये जानेवाले […]

बिहारशरीफ : एसएफसी को 2500 मीटरिक टन चावल नहीं लौटानेवाले जिले के 35 पैक्स पर जिला प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगी. जिला पदाधिकारी डॉ त्याग राजन एसएम द्वारा ऐसे सभी पैक्स तथा इनसे संबद्ध मिलरों का भौतिक सत्यापन कराने का निर्देश जिला सहकारिता पदाधिकारी को दिया गया है.

जांच प्रतिवेदन के आधार पर दोषी पाये जानेवाले सभी पैक्सों तथा मिलरों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी. विदित हो कि विगत खरीफ विपणन मौसम में जिले के 257 समितियों द्वारा कुल एक लाख 64 हजार मीटरिक टन धान की अधिप्राप्ति की गयी थी. इसके विरुद्ध समितियों को एक लाख सात हजार 500 मीटरिक टन चावल की आपूर्ति एसएफसी को की जानी थी. समयसीमा समाप्ति के बावजूद कई बार चेतावनी दी गयी, परंतु जिले के 35 पैक्स द्वारा 2500 एमटी चावल की आपूर्ति नहीं की गयी. जांच में दोषी पाये जानेवाले पैक्स को अगले वर्ष की धान अधिप्राप्ति से भी वंचित कर दिया जायेगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें