बिहारशरीफ : खनन विभाग द्वारा रविवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक अभियान चलाया गया है. इस दौरान 39 वाहनों को जब्त किया गया. खनन पदाधिकारी शैलेंद्र नाथ ने बताया कि ओवरलोड रोकने के लिए चलाये गये अभियान में इस्लामपुर क्षेत्र से 24 वाहनों को पकड़ा गया. इसी प्रकार सिलाव क्षेत्र से 08 व राजगीर क्षेत्र से छह वाहनों को पकड़ा गया. नालंंदा के पास से भी एक वाहन को पकड़ा गया.
पकड़े वाहनों से परिवहन व खनन नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में जुर्माना किया जायेगा. उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन करके ओवरलोड चलने वाहनों पर कार्रवाई जारी करेगा.खनन पदाधिकारी शैलेंद्र नाथ ने कहा कि बालू के कारण निर्माण कार्य प्रभावित नहीं होगा. विभाग द्वारा बरसात को लेकर बालू का स्टॉक कर लिया गया है. बरसात को लेकर नदी में पानी आने से बालू की निकासी प्रभावित होती हैे. इससे निबटने के लिए विभाग पहले से ही तैयारी कर रखा है. उन्होंने कहा कि गैर सरकारी स्तर पर बालू का स्टॉक करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी. वैसे लोग जो बालू का स्टॉक कर मनमानी कीमत पर बालू को बेचते है उस पर भी कार्रवाई करने का प्रावधान.