तेल्हाड़ा : तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र में अवैध बालू उठाव की प्रक्रिया बेरोकटोक जारी है. प्रशासक व प्रशासन देख कर भी मौन धारण कर चुप्पी साध बैठे हैं. जबकि जिले में अवैध बालू उठाव पर कई माह पूर्व रोक लगा दी है. सरकार के आदेश को ठेंगा दिखा कर स्थानीय प्रशासन के मिलीभगत से बालू माफियों द्वारा तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के कई जगहों से अवैध तरीके से बालू उठा कर महंगे दाम पर अन्यत्र जिलों में भेजे जा रहे हैं,
जबकि सैकड़ों ट्रक व ट्रैक्टर तेल्हाड़ा थाना समेत अन्य थानों से होकर गुजरती है. मगर पुलिस उसकी रोक-टोक नहीं करती है. इससे प्रतिमाह सरकार को लाखों रुपये राजस्व की क्षति हो रही है. कई ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस की मिलीभगत से अवैध बालू उठाव होता है. बाइसी पैन को छज्जुपुर के निकट अवैध तरीके से बालू निकालने के क्रम में तटबंध को काट कर समाप्त कर दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि बिहार सरकार का 10 एकड़ जमीन छज्जुपुर गांव के निकट है
वह जमीन किसी दो फौजी के नाम से बंदोबस्ती कर दिया गया है. उसी दोनों फौजी से बालू ठेकेदार द्वारा एग्रीमेंट करा कर बालू का उठाव किया जा रहा है. सुबह होने के साथ ही देर रात तक सैकड़ों ट्रक व ट्रैक्टर ओवरलोडेड बालू लाद कर इस सड़क से जाते हैं, जिससे सड़क भी बरबाद हो रही है. बालू माफिया मालोमाल हो रहे हैं.