मरीजों की संख्या बढ़कर हुई सात, किया गया डीडीटी का छिड़काव
Advertisement
नगरनौसा में कालाजार के चार मरीज मिले
मरीजों की संख्या बढ़कर हुई सात, किया गया डीडीटी का छिड़काव बिहारशरीफ : नगरनौसा प्रखंड में कालाजार के चार नये मरीज मिले हैं. इस तरह नगरनौसा में कालाजार के मरीजों की संख्या बढ़कर सात हो गयी है. बताया जाता है कि कालाजार के पीड़ित मरीज कमाने के लिए हरियाणा गये थे. वे वहीं कालाजार की […]
बिहारशरीफ : नगरनौसा प्रखंड में कालाजार के चार नये मरीज मिले हैं. इस तरह नगरनौसा में कालाजार के मरीजों की संख्या बढ़कर सात हो गयी है. बताया जाता है कि कालाजार के पीड़ित मरीज कमाने के लिए हरियाणा गये थे. वे वहीं कालाजार की चपेट में आ गये. जब वहां बीमारी ठीक नहीं हुई तो वे तकियापर स्थित अपने घरों को आये और इलाज के लिए आरएमआर आई, पटना चले गये. नगरनौसा में कालाजार के चार और
मरीजों के मिलने के बाद जिला कालाजार विभाग व इसके अधिकारी पूरी तरह से अलर्ट हो गये हैं. विभाग ने तत्परता दिखाते हुए दो दिनों तक तकियापर के प्रत्येक घर में डीडीटी का छिड़काव सघन रूप से किया. मलेरिया पदाधिकारी ने छिड़काव दल के कर्मियों को निर्देश दिया कि छिड़काव से तकियापर का एक भी घर छूट नहीं पाये.
पूर्व में भी तकियापर मिल चुके हैं तीन मरीज
मालूम हो कि पूर्व में भी नगरनौसा के तकियापर टोले में इस बार कालाजार के तीन मरीज मिल चुके हैं. चार नये मरीज मिलने के बाद तकियापर में कालाजार से पीड़ितों की संख्या बढ़कर सात हो गयी है. पूर्व में मिले मरीजों का इलाज किया जा चुका है. जिले में इस साल अब तक कालाजार के कुल दस मरीज मिल चुके हैं. इसमें से सबसे अधिक नगरनौसा में ही सात मरीज पाये गये हैं. इसके अलावा इस्लामपुर के मखदुमपुर गांव में एक व हिलसा प्रखंड में दो मरीज मिले हैं. जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ. रमेश कुमार सिन्हा ने बताया कि कालाजार के मरीजों के इलाज की मुकम्मल व्यवस्था है. इसके लिए एमबीसोम के इंजेक्शन उपलब्ध हैं. एमबीसोम का एक इंजेक्शन लगाने से ही इस बीमारी से मुक्ति मिल जाती है.
यह इंजेक्शन जिला कालाजार विभाग की ओर से मरीजों को नि:शुल्क उपलब्ध कराये जाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement