पहल. माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों की औपबंधिक रिक्तियां जारी
Advertisement
शिक्षकों की नियोजन प्रक्रिया शुरू
पहल. माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों की औपबंधिक रिक्तियां जारी पहले दिन नहीं आया एक भी आवेदन बिहारशरीफ : जिले में नगर निगम तथा जिला परिषद् माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक के रिक्त पदों पर नियोजन के लिए सोमवार से पंचम चरण की शिक्षक नियोजन प्रक्रिया शुरू हो गयी. शिक्षक अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र प्राप्त करने […]
पहले दिन नहीं आया
एक भी आवेदन
बिहारशरीफ : जिले में नगर निगम तथा जिला परिषद् माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक के रिक्त पदों पर नियोजन के लिए सोमवार से पंचम चरण की शिक्षक नियोजन प्रक्रिया शुरू हो गयी. शिक्षक अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र प्राप्त करने के लिए सोगरा स्कूल में काउंटर लगाये गये हैं. आवेदन प्राप्त करने के लिए चार काउंटरों पर कर्मियों की तैनाती भी कर दी गयी है. आवश्यकता पड़ने पर शिक्षा विभाग और काउंटर बढ़ा सकता है.
नगर निकाय तथा जिला परिषद् माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के रिक्त पदों की औपबंधिक रिक्ति भी विभाग द्वारा जारी कर दी गयी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी योगेश चंद्र सिंह ने बताया कि शिक्षा निदेशक तथा आरडीडीइ पटना द्वारा अभी रिक्तियों का अनुमोदन नहीं कराया जा सका है. आवश्यक योग्यताधारी शिक्षक अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र नियोजन इकाई के पास जमा कर सकते हैं.
आवेदन का प्रारूप प्रकाशित नहीं होने से अभ्यर्थियों में ऊहापोह
बाजार में नहीं आया आवेदन
पत्र का प्रारूप
जिले में पंचम चरण की शिक्षक नियोजन प्रक्रिया शुरू हो चुकी हे, लेकिन बाजार में अब तक आवेदन पत्र का प्रारूप मौजूद नहीं रहने के कारण अभ्यर्थियों के बीच ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है. सूत्र बताते हैं कि शिक्षा विभाग पटना द्वारा अब तक न तो कोई आवेदन पत्र का प्रारूप ही प्रकाशित किया गया है और न ही पुराने प्रारूप पर आवेदन करने की अनुमति दी गयी है. इससे शिक्षक ऊहापोह की स्थिति में हैं.
पहले दिन जानकारी लेकर चले गये अभ्यर्थी
सोगरा स्कूल स्थित नियोजन केंद्र पर शिक्षा विभाग द्वारा आवेदन प्राप्त करने के लिए काउंटर भी स्थापित कर दिये गये, लेकिन प्रथम दिन एक भी आवेदन पत्र प्राप्त नहीं हुआ. अधिकांश शिक्षक अभ्यर्थी केंद्र पर पहुंच कर आवेदन करने की विधि, विषय में संभावित रिक्तियां, आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि आदि की जानकारी लेकर लौट गये.
क्या कहते हैं अधिकारी
आवेदन पत्र के संबंध में अभी तक कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है. अब तक के प्राप्त निर्देशों के आलोक में जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा कार्य किया जा रहा है.
योगेश चंद्र सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी, नालंदा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement