बिहारशरीफ : शहर के ट्रैफिक जोन हॉस्पिटल मोड़ से अंबेर चौक तक में शुक्रवार को वाहन चेकिंग के दौरान मुंगेर के जिला परिवहन पदाधिकारी की स्कॉर्पियो रांग साइड में पकड़ी गयी. पुलिस ने मुंगेर के डीटीओ की गाड़ी को पकड़ कर 600 रुपये फाइन किया. फाइन भरने के बाद डीटीओ की गाड़ी रवाना हुई. मुंगेर के डीटीओ की गाड़ी रांग साइड में पकड़े जाने पर शुक्रवार को यह चर्चा आम रही. लोग दबी जुबान से यह कहते हुए सुने गये कि जब एक डीटीओ ही नियम की परवाह नहीं करते हैं तो आम नागरिक कैसे सुधरेंगे़ हॉस्पिटल मोड़ पर चलाये गये वाहन चेकिंग के दौरान 171 गाड़ियों को पकड़ा गया.
इसकी जानकारी देते हुए ट्रैफिक इंस्पेक्टर मो. सुजाउद्दीन ने बताया कि पकड़े गये वाहनों में एक स्कॉर्पियो, एक ट्रैक्टर व अन्य सभी दोपहिया वाहन हैं. नियम के उल्लंघन के आरोप में पकड़े गये इन वाहनों से 54 हजार 300 रुपये जुर्माना के रूप में वसूले गये. उन्होंने बताया कि ट्रैफिक जोन में वाहनों की चेकिंग अभी जारी रहेगी. चाहे अधिकारी हो या आम आदमी नियम सीाी के लिए बराबर हे. उल्लंघन पर जितना आम आदमी को फाइन भरना पड़ेगा. उतना ही फाइन एक अधिकारी को भरना पड़ेगा.