31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर बनेगा ”स्मार्ट”, मुहल्लों की स्थिति ”बैड”

उपेक्षा. कचरा प्रबंधन की ठोस व्यवस्था नहीं, सफाई पर हर महीने 17 लाख रुपये खर्च सात महीनों से शारदा मुहल्ला सरोवर में है तब्दील सफाई को लेकर वार्ड 34 के पार्षद का लोग जला चुके हैं पुतला कलेक्ट्रेट, सभी कार्यालयों व सदर अस्पताल के पास की सड़कें हैं चकाचक बिहारशरीफ : बिहारशरीफ नगर निगम अब […]

उपेक्षा. कचरा प्रबंधन की ठोस व्यवस्था नहीं, सफाई पर हर महीने 17 लाख रुपये खर्च

सात महीनों से शारदा मुहल्ला सरोवर में है तब्दील
सफाई को लेकर वार्ड 34 के पार्षद का लोग जला चुके हैं पुतला
कलेक्ट्रेट, सभी कार्यालयों व सदर अस्पताल के पास की सड़कें हैं चकाचक
बिहारशरीफ : बिहारशरीफ नगर निगम अब स्मार्ट सिटी का दर्जा पाने से चंद कदम ही दूर है, परंतु शहर की सफाई व्यवस्था का ठोस प्रबंधन नहीं हो सका है. नतीजा जहां-तहां लगे कचरे व गंदगी के अंबार को लेकर आये दिन लोग हंगामा करते रहते हैं. तीन लाख की आबादीवाले इस शहर में 46 वार्ड हैं और हर वार्ड में पांच से छह मुहल्ले हैं. तसवीर ही इन मुहल्लों की स्थिति बयां करती है. बजबजाती नालियां व जलजमाव इन मुहल्लों में रहनेवाले लोगों की नियति बन चुकी है. हालांकि नगर निगम द्वारा सफाई पर 17 लाख रुपये हर महीने खर्च किये जाते हैं,
लेकिन ठोस प्रबंधन के अभाव में पूर्ण सफलता नहीं मिलने की बात शहर के लोग बता रहे हैं. शहर के लोगों को बेहतर सफाई व्यवस्था मिले, इसके लिए व्यापक व्यवस्था की गयी है. कलेक्ट्रेट के आसपास से लेकर सभी कार्यालयों के पास की सड़कें चकाचक दिखायी देती हैं
. सदर अस्पताल के आसपास भी सफाई हर दिन नगर निगम द्वारा करायी जाती है. स्थानीय बस पड़ाव के पास भी हर दिन मजदूर लगा कर सफाई सफाई करायी जाती है, परंतु गलियों की स्थिति इससे कुछ अलग है. हालांकि गलियों की भी हर दिन सफाई करने के लिए सभी वार्डों में छह-छह सफाईकर्मी की तैनाती की गयी है, पर स्थिति उलट है.
कैसे रहे शहर चकाचक, लोग नहीं निभा रहे जिम्मेवारी : शहर को साफ-सुथरा रखना सिर्फ नगर निगम का काम नहीं है. इसके लिए आम लोगों को भी सभ्य नागरिक होने का दायित्व निर्वहण करना होगा. लोग नालियों को गंदा नहीं रखें, जहां-तहां कचरा फेंकने की आदत को बदलनी होगी. घर के आसपास की सफाई करने की जिम्मेवारी खुद लोगों को भी लेनी होगी. सिर्फ नगर निगम को कोसने से कचरा प्रबंधन नहीं हो सकता है. जिस तरह शहर की कसावट है, उसके अनुसार शहर के लोगों को भी सफाई के प्रति जागरूक होना होगा.
डोर-टू-डोर सफाई की है व्यवस्था : बिहारशरीफ सूबे का पहला ऐसा नगर निगम है, जहां लंबे समय से डोर-टू-डोर सफाई कार्य किये जा रहे हैं. शहर के सभी वार्डों में सफाईकर्मी लगा कर घरों से कचरे उठाये जा रहे हैं. सफाईकर्मियों की पहचान यही है कि वे सुबह-सवेरे सीटी बजाते हुए घर के पास पहुंचते हैं और लोगों के घरों के कचरे को अपने ठेले में भर कर दूर लेकर जाकर डंप करते हैं. यह व्यवस्था नगर निगम द्वारा नि:शुल्क है.
स्वीपर मशीन से होती है मुख्य सड़कों की सफाई : शहर की मुख्य सड़कों पर झाड़ू लगाने के लिए नगर निगम द्वारा स्वीपर मशीन की खरीदारी एक करोड़ रुपये में की गयी है. उक्त मशीन द्वारा मुख्य सड़कों की सफाई की जाती है.
शहर के 134 स्थानों पर कूड़ेदान की है व्यवस्था : लोग जहां-तहां कचरा न फेकें. इसके लिए शहर के 134 स्थानों पर कूड़ेदान की व्यवस्था की गयी है. कूड़ेदान से हर दिन कचरे को निकाल कर शहर से बाहर डंप किये जा रहे हैं.
सुपर शौकर वाहन की हो रही खरीदारी : बड़ी नालियों की सफाई करने के लिए नगर निगम द्वारा पौने दो करोड़ रुपये से सुपर शौकर मशीन की खरीदारी की जा रही है. वाहन की खरीदारी होने के बाद नालियों की सफाई और मुकम्मल हो जायेगी. साथ ही समय की भी बचत होगी. 20 मजदूर जितना काम दो दिनों में करेंगे, मशीन उसे चार घंटे में निबटा देगा.
शारदा मुहल्ले में सात महीने से है जलजमाव : शहर के कई मुहल्लों में सफाई कार्य मुकम्मल तौर पर नहीं होने से पिछले दिनों वार्ड 34 के पार्षद का पुतला जलाया गया था. शहर के खंदकपर के शारदा मुहल्ला में सात माह से जलजमाव है. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
आये दिन लोग इसमें गिर कर जख्मी होते रहते हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी
कचरा प्रबंधन के लिए हर तरह के काम किये जा रहे हैं. नालियों की उड़ाही के लिए चार जोनों में बांट कर सफाई की जा रही है. हर जोन में 25 मजदूरों को लगा कर नालियों की उड़ाही करायी जा रही है. जगह-जगह पर कूड़ेदान की व्यवस्था की गयी है. मशीनों की भी खरीदारी की गयी है. साथ ही गंदगी की सूचना मिलने पर तुरंत सफाई भी करायी जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें