31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ से बचाव के लिए करें काम : डीएम

डीएम ने तकनीकी विभाग के कार्यों की समीक्षा की बिहारशरीफ : सोमवार को तकनीकी विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक डीएम डॉ. त्याग राजन ने की. पुल-पुलियों की मरम्मत में तेजी लाने केे साथ ही कहा गया कि 30 जून तक मरम्मत कार्य पूरा करें. कार्यपालक अभियंता को बाढ़ से बचाव कार्य के साथ ही […]

डीएम ने तकनीकी विभाग के कार्यों की समीक्षा की

बिहारशरीफ : सोमवार को तकनीकी विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक डीएम डॉ. त्याग राजन ने की. पुल-पुलियों की मरम्मत में तेजी लाने केे साथ ही कहा गया कि 30 जून तक मरम्मत कार्य पूरा करें. कार्यपालक अभियंता को बाढ़ से बचाव कार्य के साथ ही तटबंधों की अद्यतन स्थिति की रिपोर्ट देने को कहा गया है. अस्थावां के देशना के पास हो रहे निर्माण की स्थिति पर असंतोष जाहिर करते हुए डीएम ने कहा कि 15 जून को कार्य का निरीक्षण करेंगे. चंडी के नरसंडा में मुहाने नदी में पुल बनाने में आ रही समस्याओं के निदान के लिए चंडी के सीओ को कहा गया है.
साथ ही कहा गया है कि विशुनपुर में बांध के मरम्मत कार्य के पूरा होने के बाद ही उस पर सड़क बनायी जाये. ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि जिले में 11 पुल-पुलियाें का निर्माण कार्य चल रहा है. बरसात के पूर्व पूरा करने को कहा गया है. पुलों के निर्माण में ज्यादा समय लगने की संभावना वाले स्थान पर डायवर्सन को मजबूत करने का कहा गया. बेन परबलपुर की खराब सड़क की मरम्मत करने का आदेश दिया गया है. बैठक में बताया गया कि 69 ट्यबेल को चालू कर दिया गया है. शेष बचे हैं उसे ठीक किये जाने की बात कही गयी. कई प्रखंडों में बननेवाले आवासीय भवन के लिए जमीन की उपलब्धता को सुनिश्वित कर काम शुरू करने का आदेश डीएम ने दिया. सोहसराय के किसान सिनेमा के पास बननेवाले पुल का निर्माण शीघ्र शुरू कराने के लिए ट्रांसफार्मर हटाने के लिए बिजली विभाग को कहा गया. बैठक में कब्रिस्तान घेराबंदी सीएम क्षेत्र विकास के कार्यों की भी समीक्षा की गयी. इस मौके पर डीडीसी कुंदन कुमार, एसी मुर्शीद आलम, डिप्टी कलेक्टर रवींद्र राम, डीपीओ संजय कुमार सिन्हा, सभी तकनीकि विभागों के अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें