बिहारशरीफ : बरसात के समय जलजनित बीमारियों महामारी व डायरिया से बचाव के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस लिया है, ताकि जरूरत पड़ने पर संबंधित लोगों को सुलभ तरीके से चिकित्सा सेवा उपलब्ध करायी जा सके. इसके लिए जिला स्वास्थ्य विभाग ने विशेष मेडिकल टीमों का गठन कर दिया है.
गठित मेडिकल टीमें सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तैनात रहेंगी. टीम में शिफ्ट वार चिकित्सक व पारा मेडिकल स्टॉफ काम करेंगे. लोगों को सुचारु रूप से चिकित्सा सेवा मिले इसके लिए डॉक्टरों एवं कर्मियों की रोस्टर ड्यूटी चार्ट बनाया गया है. वहीं महामारी से बचाव के लिए गठित मेडिकल टीमें सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में 24 घंटों काम करेंगी.