बिहारशरीफ : स्थानी हरदेव भवन में शुक्रवार को बिजली विभाग की समीक्षा बैठक हुई. इस बैठक में जिला पदाधिकारी डाॅ त्याग राजन एसएम ने विभाग के अधिकारियों को मीटर रीडिंग का कार्य सही तरीके से करने व वास्तविक रीडिंग के आधार पर ही उपभोक्ताओं की बिजली बिल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि […]
बिहारशरीफ : स्थानी हरदेव भवन में शुक्रवार को बिजली विभाग की समीक्षा बैठक हुई. इस बैठक में जिला पदाधिकारी डाॅ त्याग राजन एसएम ने विभाग के अधिकारियों को मीटर रीडिंग का कार्य सही तरीके से करने व वास्तविक रीडिंग के आधार पर ही उपभोक्ताओं की बिजली बिल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जिन उपभोक्ताओं के द्वारा बिजली बिल में त्रुटि की शिकायत मिली है
उनके बिल पर मीटर की जांच कर निश्चित समय सीमा में बिल को सुधार कर दिया गया.
जिला पदाधिकारी ने कहा कि मीटर रीडिंग का कार्य करनेवाले फ्रेंचाइजी के कार्यकलाप भी करे एवं उनका कार्य असंतोष जनक पाये जाने पर उन्हें हटाएं. उन्होंने बड़े बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में लोड वेरिफिकेशन करने का निर्देश दिया गया. बैठक में जानकारी दी गयी कि हरनौत के चौरसिया गांव में विद्युत उप केंद्र के लिए निजी जमीन का चयन कर लिया गया है
उक्त जमीन को लीज पर लेने से संबंधित प्रस्ताव भेजने का निर्देेश विद्युत परियोजना के कार्यपालक अभियंता एवं संबंधित सीओ को दिया गया. जिले के अन्य स्थानों पर बनने वाले पावर सब स्टेशन के कार्य में भी तेजी लाने का निर्देश दिया गया. जिला पदाधिकारी ने विद्युत विभाग के पदाधिकारियों से कहा कि राज्य सरकार के सात निश्चयों में घर-घर बिजली पहुंचाना सर्व प्रमुख है. इसे पूरा करने के लिए 26 जून से किये जाने वाले सर्वे की सभी स्तरों पर तैयारी अभी से शुरू कर दिया गया. कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ समय-समय पर पूरा किया जाता है.
बिल से संबंधित त्रुटि को अविलंब ठीक करें
विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक में जिला पदाधिकारी ने अधिकारियों को दिये कई निर्देश