तीन युवकों की मौत से गम में कटी शब-ए-बरात
Advertisement
सड़क हादसे में महिला की मौत
तीन युवकों की मौत से गम में कटी शब-ए-बरात हिलसा : हिलसा-फतुहा मार्ग पर चंदकुरा गांव के पास ट्रक की चपेट में आने से हुई तीन युवकों की मौत के बाद खुशियों का त्यौहार शब-ए-बरात करायपरशुराय में गम में बीता. त्यौहार को लेकर अच्छे-अच्छे पकवान खाने, खूब पटाखे फोड़ने व नये-नये कपड़े पहनने की इच्छा […]
हिलसा : हिलसा-फतुहा मार्ग पर चंदकुरा गांव के पास ट्रक की चपेट में आने से हुई तीन युवकों की मौत के बाद खुशियों का त्यौहार शब-ए-बरात करायपरशुराय में गम में बीता. त्यौहार को लेकर अच्छे-अच्छे पकवान खाने, खूब पटाखे फोड़ने व नये-नये कपड़े पहनने की इच्छा लोगों में दबी रह गयी. त्यौहार के मौके पर पूरी रात जागकर कुरान पढ़ा जाता है तथा खुुदा की इबादत की जाती है. लोग अपने गुनाहों को कबूल कर अल्लाह से माफी मांगते हैं.
आपस में भाई-चारा कायम रहे, इसके लिए लोग एक-दूसरे से गले मिलते हैं. हादसे के बाद करायपरशुराय के सभी मोहल्लों में रविवार की रात्रि व सोमवार को मातम छाया रहा. पूरे बाजार में कोहराम मचा रहा. बताया जाता है कि मो. चांद एवं सोनू दोनों मोटर मैकेनिक था. इस दर्दनाक हादसे की खबर सुनकर हिलसा के विधायक शक्ति सिंह यादव एवं पूर्व विधान पार्षद राजू यादव करायपरशुराय पहुंचे. और मृतको के परिजनों से भेंट की
. दुख की इस घड़ी में उन्होंने परिजनों से हिम्मत से काम लेने के लिए उन्हें ढांढस बंधाया. विधायक ने पीडि़त परिवारों को सरकारी लाभ दिलाने का आश्वासन दिया. पूर्व विधान पार्षद राजू यादव ने कहा कि मो. चांद व सोनू ने मैकेनिक के कार्य से क्षेत्र में अपनी पहचान बना ली थी.
मिला चार-चार लाख का मुआवजा : जिला प्रशासन के आदेश पर इस हादसे में मारे गये तीनों युवकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा दिया गया. सीओ अरूण कुमार व बीडीओ प्रेम राज ने मुआवजा की राशि मृतक युवकों के परिजनों को दिया. इस अवसर पर एसडीओ अजीत कुमार सिंह, डीएसपी प्रवेंद्र भारती, थानाध्यक्ष संजीव कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement