सरकार का लक्ष्य है कि हर घर में शौचालय और पीने का पानी हो
Advertisement
नाहुब से किया स्वच्छता का आगाज
सरकार का लक्ष्य है कि हर घर में शौचालय और पीने का पानी हो राजगीर : मुख्यमंत्री के सात निश्चयों को लेकर डीएम डॉ. त्याग राजन ने प्रखंड क्षेत्र के नाहुब गांव से शुरुआत की. हालांकि यह कार्यक्रम कई जगहों पर पूर्व से ही चल रहा है. जिलाधिकारी डॉ. त्याग राजन ने कहा कि सरकार […]
राजगीर : मुख्यमंत्री के सात निश्चयों को लेकर डीएम डॉ. त्याग राजन ने प्रखंड क्षेत्र के नाहुब गांव से शुरुआत की. हालांकि यह कार्यक्रम कई जगहों पर पूर्व से ही चल रहा है. जिलाधिकारी डॉ. त्याग राजन ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि हर घर में शौचालय और पीने का पानी मिले. सरकार इस पर बड़ी तेजी से काम कर रही है. इस पर सरकारी अनुदान भी दिये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन निश्चयों को सफल बनाने में महिलाओं को अग्रणी भूमिका अदा करनी होगी. जिस तरह उनके प्रयास से आज बिहार में शराब बंदी को अपेक्षा से अधिक सफलता मिली.
इसी प्रकार स्वच्छ गांव,स्वच्छ लोग,स्वच्छ विचार व गलियों, घर-घर में शौचालय सुनिश्चित कराने में महिलाओं को अपना अहम योगदान देना होगा. उन्होंने कहा कि स्वच्छ घर में ही स्वच्छ मन और सद्बुद्धि का बोध होता है. जीविका की दीदीओं से जिलाधिकारी ने कहा कि यह आपकी जिम्मेवारी है कि सर्वेक्षण के आधार पर हर घर में शौचालय का निर्माण कराये. इस मौके पर एसडीओ लाल ज्योति नाथ शाहदेव, डीपीएम संतोष कुमार, बीडीओ आनंद मोहन एवं जीविका समूह की दीदियां उपस्थित थे. कार्यक्रम का आयोजन गांव के तालाब के पास किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement