31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरबीघा की चार और पंचायतों के परिणाम घोषित

बरबीघा : प्रखंड के कुल 10 पंचातयों में से दो पंचायत तेउस और जगदीशपुर का परिणाम मंगलवार को ही सार्वजनिक कर दिया गया था. बुधवार को बरबीघा के चार और पंचायतों का चुनाव परिणाम घोषित कर दिया गया है. इसमें पांक पंचायत से सीता देवी निर्वाचित की गयी है. ये अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आनंदी पासवान […]

बरबीघा : प्रखंड के कुल 10 पंचातयों में से दो पंचायत तेउस और जगदीशपुर का परिणाम मंगलवार को ही सार्वजनिक कर दिया गया था. बुधवार को बरबीघा के चार और पंचायतों का चुनाव परिणाम घोषित कर दिया गया है. इसमें पांक पंचायत से सीता देवी निर्वाचित की गयी है. ये अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आनंदी पासवान को 39 मतों से पराजित किया. सीता देवी को 713 एवं आनंदी पासवान को 674 मत प्राप्त हुए. इस पंचायत से अशोक रजक (1015 मत) ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी ज्वाला पासवान (736 मत) को 279 मतों से पराजित किया.

पंचायत समिति भाग 4 से चुनचुन कुमार ने अनीता देवी को 144 मतों से हराया, जबकि पंचायत समिति भाग 5 से धीरज कुमार ने उदय सिंह को 99 मतों से पराजित किया. केवटी पंचायत से लेगातार तीन बार चुनाव जीतने वाले डॉ. दीपक कुमार को इस बार 74 वोटों से पंकज कुमार से चुनाव हार गये. कुटौत पंचायत से बॉबी देवी तीसरी बार चुनाव जीत गयी है. इसी तरह पिंजड़ी पंचायत से पूर्व मुखिया पवन किशोर की पत्नी ने जीत दर्ज की. समाचार लिखे जाने तक सर्वा पंचायत का मतगणना जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें