पहल. एक ही बिल्डिंग में होंगे बिजली विभाग के सभी कार्यालय
Advertisement
जिले में ग्राहकों को होगी सहूलियत
पहल. एक ही बिल्डिंग में होंगे बिजली विभाग के सभी कार्यालय अपनी समस्याओं को लेकर विद्युत विभाग के उपभोक्ताओं को अब इस ऑफिस से उस ऑफिस का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. विभाग के सारे कार्यालय अब एक ही बिल्डिंग में शिफ्ट होंगे, साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने इसके लिए स्थानीय अस्पताल चौक पर […]
अपनी समस्याओं को लेकर विद्युत विभाग के उपभोक्ताओं को अब इस ऑफिस से उस ऑफिस का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. विभाग के सारे कार्यालय अब एक ही बिल्डिंग में शिफ्ट होंगे, साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने इसके लिए स्थानीय अस्पताल चौक पर चार मंजिला भव्य बिल्डिंग बनायी है.
कड़ी धूप व बारिश में नहीं लगानी पड़ेगी लाइन
विद्युत विभाग का एमआरटी ऑफिस चल रहा था भाड़े के मकान में
मकान मालिक ने विभाग को खाली करने का दिया था अल्टीमेटम
विभाग ने आठ करोड़ की लागत से हॉस्पिटल चौक के पास बनायी भव्य बिल्डिंग
भवन के निचले तल्ले में होगा मीटर टेस्टिंग लैब
बिहारशरीफ : साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड का बिहारशरीफ स्थित एमआरटी ऑफिस हॉस्पिटल मोड़ के पास भाड़े के मकान में संचालित था. मकान मालिक के द्वारा ऑफिस को खाली कराने का अल्टीमेटम दिया गया था. इस संबंध में विभाग द्वारा अपनी बिल्डिंग बनाने का प्रोपोजल भेजा था.
इसके बाद विभाग ने हॉस्पिटल मोड़ पर स्थित सप्लाई डिवीजन ऑफिस के प्रांगण में करीब आठ करोड़ की लागत से चार तल्ले का भव्य बिल्डिंग का निर्माण कराया है. इसी बिल्डिंग में साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के सभी स्थानीय कार्यालय शिफ्ट होंगे. इस बिल्डिंग में एमआरटी(मीटर रिले टेस्टिंग) ऑफिस के अथवा सप्लाई डिविजन व सर्किल ऑफिस भी रहेगा.
किस तल्ले पर होगा कौन ऑफिस- सबसे निचले तल्ले पर मीटर टेस्टिंग लैब होगा. इस लैब के लिए नीरा कंपनी की दो मशीनें आयी हैं यहां मीटर स्टोर होगा. यह पूरी तरह वातानुकूलित होगा. इसी तल्ले पर एमआरटी के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर बैठेंगे. दूसरे तल्ले पर बिजली बिल का काउंटर होगा व यहीं पब्लिक डिलिंग ऑफिस होंगे. तीसरे तल्ले पर सप्लाई डिविजन के एक्जीक्यूटिव इंजिनियर व एकाउंट अफसर बैठेंगे. चौथा तल्ला पर अधीक्षण अभियंता का कार्यालय होगा. इसी तल्ले पर एमआरटी वन का भी ऑफिस होगा.
एमआरटी के तहत आते हैं 56 पावर सब स्टेशन- एमआरटी ऑफिस की महत्ता इसी बात से समझी जा सकती है कि इसके अंतर्गत नालंदा व नवादा जिले के 56 पावर सब स्टेशन आते हैं. पावर सब स्टेशनों में लग बड़े-बड़े पावर ट्रांसफार्मरों के रख-रखाव की जिम्मेवारी एमआरटी ऑफिस की है. दो जिलों के मीटर टेस्टिंग की जिम्मेवारी भी एमआरटी ऑफिस की है. बिजली के उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने के लिए खुले में लंबी लाइन लगानी पड़ रही है.
कड़ी धूप,आंधी व बारिश में लोग घंटों खड़े रहकर अपनी बारी का इंतजार करते रहते हैं. नये भवन में शिफ्ट होने के बाद उपभोक्ताओं को इस परेशानी से मुक्ति मिल जायेगी. इसके अलावे विद्युत से संबंधित अन्य शिकायतों के लिए उपभोक्ताओं को इस कार्यालय से उस कार्यालय तक दौड़ लगाने की परेशानी से भी मुक्ति मिलेगी.
क्या कहते हैं अधिकारी
” स्थानीय अस्पताल चौक पर नवनिर्मित साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के बिल्डिंग के बन जाने से विभाग के साथ ही उपभोक्ताओं को भी सहूलियत होगी. इसी बिल्डिंग में सप्लाई डिवीजन, एमआरटी व सर्किल ऑफिस होंगे. मई महीने में ही इस बिल्डिंग में कार्य शुरू हो जाना था,मगर कुछ काम बाकी रह जाने से इसमें विलंब होने की संभावना है.”
– आर के शर्मा,अधीक्षक अभियंता,नालंदा सर्किल
अपहरण की प्राथमिकी दर्ज: कतरीसराय. थाना क्षेत्र के दरवेशपुरा गांव निवासी नाबालिग बुधवार की संध्या से गायब है. जिसके कारण परिजनों ने आशंका व्यक्त की है कि बच्ची को किसी ने बहला-फुसला कर अपहरण कर लिया है. बताया जाता है कि बच्ची अपने घर से दुकान के लिए गयी थी, लेकिन उसके बाद देर तक घर नहीं लौटने पर घरवालों ने खोजबीन शुरू कर दी, लेकिन कोई पता नहीं चल सका. घरवालों को किसी अनहोनी की आशंकता सताने लगी.
घरवालों के द्वारा सगे-संबंधियों में भी पता किया गया, लेकिन इसका कोई पता नहीं चला. पीड़ित के घर वालों द्वारा इस संबंध में थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी है. थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.
जल्द ही बच्ची को बरामद कर लिया जायेगा.
इंटर में फेल होने पर युवक ने दी जान
एक माह पूर्व हुई थी पिता की मौत
दो भाइयों में बड़ा था युवक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement