गमछा से हाथ-पैर बांध कर दिया घटना को अंजाम
Advertisement
रिटायर्ड फौजी के घर से पांच लाख की डकैती
गमछा से हाथ-पैर बांध कर दिया घटना को अंजाम बिहारशरीफ : दीपनगर थाना क्षेत्र के साठोपुर गांव निवासी रिटायर्ड फौजी दिनेश कुमार आजाद के घर में मंगलवार की देर रात हुई भीषण डकैती में अपराधियों ने करीब पांच लाख रुपये की संपत्ति लूट ली. 10 से 12 की संख्या में रहे डकैतों ने गृह निर्माण […]
बिहारशरीफ : दीपनगर थाना क्षेत्र के साठोपुर गांव निवासी रिटायर्ड फौजी दिनेश कुमार आजाद के घर में मंगलवार की देर रात हुई भीषण डकैती में अपराधियों ने करीब पांच लाख रुपये की संपत्ति लूट ली. 10 से 12 की संख्या में रहे डकैतों ने गृह निर्माण के लिए गाड़े गये भाड़े की बांस के सहारे घर में प्रवेश कर गये. रिटायर्ड फौजी दिनेश कुमार आजाद का हाथ-पैर गमछी से बांध दिया और उनका मोबाइल छीन लिया.
घर के अन्य सदस्यों को भी एक रूम में बंद कर बाहर से कुंडी लगा दी और करीब दो घंटे तक लूटपाट करते रहे. घर में रखे करीब 25 से 30 हजार रुपये नकद समेत घर के सारे कीमती सामान और यहां तक कि थाली-लोटा भी ले भागे. लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने पिस्टल के बट से मार कर फौजी के भाई इंदुमति, बड़े भाई ईश्वर
रिटायर्ड फौजी के घर…
प्रसाद एवं घर के चौकीदार बिंदा महतो को जख्मी कर दिया. घर के अन्य सदस्य जिस कमरे में सोये हुए थे. वह गरमी के कारण खुला हुआ था. अपराधियों ने सोये सभी व्यक्तियों को उठा कर चेतावनी दी कि हल्ला किया तो गोली मार देंगे. अपराधियों ने घर के अन्य सदस्यों के मोबाइल की बैटरी निकाल ली. मारपीट की घटना में चौकीदार बिंदा महतो का सिर फट गया है. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल बिहारशरीफ में किया जा रहा है. करीब दो घंटे तक लूटपाट करने के बाद सभी अपराधी फरार हो गये. इस मामले में दीपनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एसपी कुमार आशीष ने बताया कि इस डकैती की घटना में शामिल अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा. पुलिस मामले की गहन छानबीन में जुट गयी है. अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है.
घर निर्माण के लिए गाड़े गये भाड़े के बांस के सहारे अपराधियों ने घर में किया प्रवेश
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement