22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दारू की महक मिली, तो सीधे जायेंगे जेल

बिहारशरीफ : सांस में दारू की महक मिली तो सीधे जेल भेज दिया जायेगा. इनता ही नहीं आरोप सिद्ध होने के बाद लंबे समय के लिए जेल में भी रहना पड़ सकता है. रविवार की देर संध्या मद्य निषेध विभाग ने शहर के सोगरा कॉलेज के पास से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों […]

बिहारशरीफ : सांस में दारू की महक मिली तो सीधे जेल भेज दिया जायेगा. इनता ही नहीं आरोप सिद्ध होने के बाद लंबे समय के लिए जेल में भी रहना पड़ सकता है. रविवार की देर संध्या मद्य निषेध विभाग ने शहर के सोगरा कॉलेज के पास से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों नशे में थे.अवर उत्पाद निरीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि ब्रेथ एनालॉइजर से जब दोनों के मुंह का गंध लिया गया तो,दोनों के नशे में होने की बात सामने आयी.

गिरफ्तार होने वालों में मो.कलीम व मो.हलील शामिल है. शराबियों को पकड़ने के लिए इन दिनों विशेष तौर पर रेलवे स्टेशनों व बस स्टैंड पर विशेष निगरानी रखी जा रही है.विभाग की टीम हाथों में ब्रेथ एनालॉइजर लेकर इससे जुड़े संदिग्ध लोगों की पहचान करने में जुटा है.इन दिनों विभाग फोर्स का रोना रो रहा है.बताया जाता है कि करीब 75 फीसदी बल पंचायत चुनाव में लगा है.विभाग के पास सिपाही की संख्या भी काफी कम है.

इसके अलावे ब्रेथ एनालॉइजर मशीन की संख्या भी पर्याप्त से काफी कम है.इन दिनों ताड़ी में किसी नशीले पदार्थ को मिला कर उसे बेचा जा रहा है.इसके सेवन से नशे की मात्रा और तेज हो जाती है.ताड़ी में मिलाया जाने वाला यह नशीला पदार्थ काफी घातक होता है.एक चिकित्सक ने बताया कि इसके नियमित सेवन से शरीर के कई भाग पर नकारात्मक असर पड़ सकता है.

चावल का उठाव करने की मांग
बिहारशरीफ. नालंदा जिला पैक्स संघ के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार मुन्ना ने जिले के पैक्स व व्यापार मंडल से शीघ्र चावल के उठाव करने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि पैक्स,व्यापार मंडलों द्वारा एक लाख 65 हजार मीटरिक टन धान की अधिप्राप्ति की गयी है. जिसके विरुद्ध राज्य खाद्य निगम द्वारा 68 हजार एमटी चावल का ही संग्रहण किया गया है. चावल जमा करने की निर्धारित तिथि में केवल 40 दिन ही शेष बचे हैं. चावल भंडारण की व्यवस्था करने में राज्य खाद्य निगम असफल साबित हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें