बिहारशरीफ : ऋतिक राज हत्याकांड मामले में पुलिस ने गिरफ्तार दीपू व कुंदन को दो दिनों के रिमांड पर लिया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है़ वहीं, तीन दिन पहले पुलिस को चकमा देकर थाने से फरार आशीष रंजन के घर की संपत्ति कुर्क की गयी़ इसकी जानकारी नालंदा के एसपी राजेश कुमार ने दी.
उन्होंने बताया कि ऋतिक राज की हत्या के कारणों का जल्द खुलासा हो जायेगा़ उन्होंने कहा कि एकंगरसराय के थानाध्यक्ष संजय कुमार से आशीष के थाने से फरार होने के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा गया है. स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं रहने पर थानाध्यक्ष पर भी कार्रवाई की जायेगी़ अपराधियों ने ऋतिक के पिता व राइस मिल मालिक निरंजन प्रसाद को फोन पर पुत्र के अपहरण की जानकारी दी थी. अपराधियों ने कहा था कि इसकी सूचना पुलिस को नहीं दें.
गौरतलब है कि छात्र ऋतिक का अपहरण एक मई को उस वक्त कर लिया गया था, जब वह घर से क्रिकेट खेलने की बात कह निकला था. पुलिस के अनुसार, आशीष रंजन ही ऋतिक को बाइक पर बैठा कर कहीं ले गया था.