गुस्सा . मामला अपहरण के आरोपित का पुलिस को चकमा देकर फरार होने का
Advertisement
पानी पीने की बात कह हो गया फरार
गुस्सा . मामला अपहरण के आरोपित का पुलिस को चकमा देकर फरार होने का एसपी के आश्वासन के बाद सड़क जाम हुआ समाप्त पूरे इलाके पर प्रदर्शनकारियों ने जमाया कब्जा पुलिस को सुनायी खरी-खोटी थानाध्यक्ष की भूमिका पर सवाल बिहारशरीफ/एकंगरसराय (नालंदा) : अपहरण का आरोपित पुलिस को चकमा देकर थाने से फरार हो गया. घटना […]
एसपी के आश्वासन के बाद सड़क जाम हुआ समाप्त
पूरे इलाके पर प्रदर्शनकारियों ने जमाया कब्जा
पुलिस को सुनायी खरी-खोटी
थानाध्यक्ष की भूमिका पर सवाल
बिहारशरीफ/एकंगरसराय (नालंदा) : अपहरण का आरोपित पुलिस को चकमा देकर थाने से फरार हो गया. घटना की सूचना के बाद लोग उग्र हो गये. सैकड़ों की संख्या में महिलाएं थाने पहुंच कर पुलिस के क्रियाकलापों पर कड़ी नाराजगी जतायीं. उग्र लोग यह जानने का प्रयास कर रहे थे कि आखिर किस परिस्थिति में आरोपित थाने से भागने में सफल रहा. उग्र लोगों द्वारा स्थानीय रेलवे स्टेशन पर खड़ी हटिया-इसलामपुर एक्सप्रेस को घंटों रोक कर दिया.
बताया जाता है कि अपहरण के मामले में स्थानीय थाने की पुलिस इस कांड के नामजद अभियुक्त आशीष कुमार को पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर थाने आयी थी, जो थाने से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. एकंगरसराय बाजार निवासी निरंजन प्रसाद का पुत्र ऋतिक राज रविवार की सुबह घर से क्रिकेट खेलने निकला था.
काफी देर के बाद भी वह घर नहीं लौटा. पुत्र के ससमय घर नहीं पहुंचने के बाद पिता द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. दर्ज प्राथमिकी में थाना क्षेत्र के मिल्कीपर गांव निवासी रणविजय प्रसाद के पुत्र आशीष को अभियुक्त बनाया गया. सोमवार को आशीष की निशानदेही पर बाजार के चार दूसरे लड़कों को पूछताछ के लिए थाना लाया गया था. अभियुक्त के थाना से फरार होने के संबंध में पूछे जाने पर इंस्पेक्टर विनय कुमार ने बताया कि अभियुक्त पानी पीने की मांग कर रहा था.
इसी दौरान वह एक सिपाही को चकमा देकर थाने से फरार होने में कामयाब रहा. उसकी गिरफ्तारी को लेकर एक विशेष टीम का गठन किया गया है. उसके कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे नालंदा एसपी राजेश कुमार ने वहां मौजूद लोगों को थाने में बुला कर आरोपितों की गिरफ्तारी एवं अपहृत बच्चों की सकुशल बरामदगी की बात कही. एसपी के आश्वासन के बाद सड़क को जाम से मुक्त कराया गया.
जहानाबाद में भी चल रही है छापेमारी: अपहरण की घटना के बाद बालक की सकुशल बरामदगी को लेकर नालंदा पुलिस जहानाबाद जिले के विभिन्न क्षेत्रों में दबिश देने में जुटी है. बताया जाता है कि जहानाबाद जिले के काको थाना क्षेत्र में बालक की बरामदगी को लेकर छापेमारी की जा रही है. छापेमारी की पुष्टि एसपी ने की है. बताया जाता है कि जहानाबाद के अलावे दूसरे जिलों में भी बालक की बरामदगी को लेकर छापेमारी की कार्रवाई तेज कर दी गयी है. पुलिस के एक वरीय अधिकारी ने बताया कि पानी पीने के नाम थाने से फरार युवक की गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक नयी बात हो सकती है. उसका मौके से भागना कई संदेहों को जन्म दे सकता है.
थाने का सिपाही हुआ निलंबित :
नालंदा के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने एकंगरसराय थाने में पदस्थापित सिपाही धर्मेंद्र कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. एसपी ने बताया कि आरोपित का थाने से फरार होने में सिपाही की भूमिका क्या है, इसकी जांच की जा रही है. फिलहाल उसे निलंबित कर दिया गया है. थानाध्यक्ष से भी इस संबंध में जवाब-तलब किया गया है.
एसपी ने बताया कि मामला अपहरण से जुड़ा हो सकता है, लेकिन इस मामले में फिरौती की मांग अपहृत के परिजनों से नहीं की गयी है. पुलिस मामले की जांच में आधुनिक अनुसंधान को प्राथमिकता दे रही है. खुफिया विंग को भी इस मामले में लगाया गया है. एसपी ने स्पष्ट कहा कि किन तत्वों द्वारा बच्चे को अगवा किया गया है, इसकी गहराईपूर्वक जांच की जा रही है. अपहरण के पीछे उनकी क्या मंशा रही है, इसकी स्पष्ट जानकारी आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद स्पष्ट हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement