22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मरीजों को अच्छी चिकित्सा सेवा दें : सीएस

अस्पताल के चिकित्सकों के साथ सिविल सर्जन डाॅ. सुबोध प्रसाद सिंह ने की बैठक सीएस ने कार्य संस्कृति को बेहतर बनाने का दिया निर्देश बिहारशरीफ : कार्य संस्कृति को सुदृढ़ बनाते हुए मरीजों को अच्छी से अच्छी चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराएं चिकित्सक. सदर अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था को और भी सुदृढ़ बनाने के लिए बुधवार […]

अस्पताल के चिकित्सकों के साथ सिविल सर्जन डाॅ. सुबोध प्रसाद सिंह ने की बैठक

सीएस ने कार्य संस्कृति को बेहतर बनाने का दिया निर्देश
बिहारशरीफ : कार्य संस्कृति को सुदृढ़ बनाते हुए मरीजों को अच्छी से अच्छी चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराएं चिकित्सक. सदर अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था को और भी सुदृढ़ बनाने के लिए बुधवार को कार्यालय कक्ष में अस्पताल के चिकित्सकों के साथ बैठक करते हुए यह बातें सिविल सर्जन डाॅ. सुबोध प्रसाद सिंह ने कहीं. अस्पताल में बेहतर काम हो और मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवा मिले. इसके लिए सभी लोग समन्वय बनाकर काम करें. बेहतर काम हो इसके लिए आपस में काम का समुचित बंटवारा कर काम करें.
भरती मरीजों पर रखें नजर और उपलब्ध कराएं बेहतर चिकित्सा : सिविल सर्जन डाॅ. सिंह ने चिकित्सकों को निर्देश दिया कि इमरजेंसी में भरती होनेवाले मरीजों पर पैनी नजर रखें. वार्ड में भरती मरीजों को प्रतिदिन चिकित्सक देखें और जरूरत के अनुसार उपचारात्मक सेवा प्रदान करें, ताकि मरीज स्वास्थ्य योजना का लाभ उठा कर शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकें. चिकित्सकों को पूरी कोशिश करनी चाहिए कि भरती मरीजों को समय पर अच्छी चिकित्सा सेवा प्रदान की जाये.
इस कार्य में शिथिलता नहीं बरतें.
समन्वय बनाकर करें काम : सिविल सर्जन डॉ. सिंह ने कहा कि मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध हो, इसके लिए अस्पताल के चिकित्सक आपस में समन्वय बनाकर काम करें. ताकि अगर कोई चिकित्सक अवकाश पर जाते हैं तो भी चिकित्सा सेवा में किसी तरह की कठिनाई नहीं हो और भरती व भरती होने वाले मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवा आसानी रूप से उपलब्ध करायी जा सके. सिविल सर्जन डॉ. सिंह ने सदर अस्पताल की चिकित्सा सेवा को बेहतर करने के लिए चिकित्सकों व उपाधीक्षकों के साथ बैठक कर कई अहम बिंदुओं पर चर्चा की. चिकित्सक लोग रोस्टर के मुताबिक अपने ड्यूटी पर तैनात रहें.
सरकार व विभाग की योजना है कि मरीजों को स्वास्थ्य विभाग का पूरी तरह से लाभांवित कराये जाने की. इस अवसर पर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डा. शैलेन्द्र कुमार, रामकुमार प्रसाद समेत कई चिकित्सक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें